Fatehpur Crime: नर्सिंग होम में डाक्टरों की लापरवाही, प्रसव के बाद नवजात को छिपाया, महिला की मौत
Fatehpur Crime News: यूपी के फतेहपुर जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। जहां एक प्राइवेट नर्सिंग होम में प्रसव के बाद नवजात को छिपा लिया गया। महिला की तबीयत बिगड़ने पर उसे दूसरे अस्पताल में रिफर कर दिया गया। जहां महिला की मौत हो गई। इस घटना से गुस्साएं परिजनों ने हंगामा खड़ा कर दिया।
फतेहपुर के नर्सिंग होम में प्रसव छिपाने और नवजात को गायब करने से नाराज परिजनों के हंगामे के बाद संचालक ने नवजात का शव आइस बॉक्स में भरकर परिजनों को भेजा। मॉर्च्युरी में मौजूद परिजनों ने दोबारा हंगामा किया तो पुलिस ने शव लेकर आए दोनों युवकों को हिरासत में लिया है।
16 अप्रैल को हुआ था ऑपरेशन
सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के पतरिया चक अबदुल्लापुर निवासी पितांबर की पत्नी उर्मिला (26) प्रसव पीड़ा होने पर 15 अप्रैल को नउवाबाग स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया था। उसका 16 अप्रैल को ऑपरेशन हुआ था। ऑपरेशन के बाद महिला की हालत बिगड़ती देखकर डॉक्टर ने प्रसव की बात छिपाकर कानपुर रेफर किया था। कानपुर में डॉक्टर ने परिवार को महिला के प्रसव की बात बताई। वहीं इलाज दौरान बृहस्पतिवार की शाम महिला की मौत हो गई।
जिसके बाद परिजन शव लेकर नर्सिंग होम पहुंचे। जहां बच्चे का पता न लगने पर हंगामा किया। हंगामा बढ़ता देख नर्सिंग होम बंद कर संचालक भाग निकला था। प्रसूता के पति ने नर्सिंग होम संचालक के खिलाफ पुलिस से शिकायत दर्ज कराई। सीएमओ ने लापरवाही बरतने पर नर्सिंग होम को सील किया है। इसके साथ ही नर्सिंग होम संचालक की तलाश की जा रही है।
सीएमओ, डॉ. इश्तियाक अहमद ने कहा कि जच्चा-बच्चा की मौत की जानकारी मिलने पर मदर केयर नर्सिंग होम पहुंचे। नर्सिंग होम में पहले से ताला बंद था। संचालक ने उपचार में लापरवाही बरती है, तभी वह भागा है। जच्चा-बच्चा की मौत के मामले में मदर केयर नर्सिंग होम को सील किया गया है।
Also Read: Jhansi Crime : पत्नी के लिए बना चोर, MP से UP आकर रेकी करता था,…