48 बार खाना आया, आम सिर्फ 3 बार, कोर्ट में बोले सीएम केजरीवाल
Sandesh Wahak Digital Desk : दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार 18 अप्रैल को आरोप लगाया था कि वे जेल में जानबूझकर मीठा खा रहे हैं, ताकि इससे उनका शुगर लेवल बढ़ जाए और उन्हें मेडिकल के आधार पर जमानत मिल जाए। वहीं केजरीवाल ने राऊज एवेन्यु कोर्ट में शुगर लेवल की रेगुलर जांच और वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए डॉक्टर से परामर्श की याचिका लगाई थी।
इस पर शुक्रवार को सुनवाई हुई, केजरीवाल की तरफ से अभिषेक मनु सिंघवी, रमेश गुप्ता ने और ED की तरफ से जोहेब हुसैन ने दलीलें दीं। सिंघवी ने कोर्ट में बताया कि केजरीवाल के घर से 48 बार खाना आया, उसमें से केवल 3 बार ही आम आए थे। कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद ED से अपना जवाब दाखिल करने कहा, इसके साथ ही फैसला 22 अप्रैल तक के लिए सुरक्षित रख लिया है।
ED के अनुसार केजरीवाल को टाइप-2 डायबिटीज है लेकिन वह जेल में आलू पूड़ी, आम और मीठा खा रहे हैं। केजरीवाल शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में 18 दिन से बंद हैं और उन्हें घर का खाना खाने की परमिशन मिली है। वहीं कोर्ट ने इन आरोपों के बाद तिहाड़ जेल प्रशासन से केजरीवाल के खाने-पीने और दवाओं की रिपोर्ट मांगी थी। केजरीवाल ने जेल में इंसुलिन मुहैया कराने के लिए राउज एवेन्यू कोर्ट में याचिका दायर की।
Also Read : Lok Sabha Elections Phase 1 : हरिद्वार में वोट डालने गए मतदाता ने EVM तोड़ा, पुलिस ने हिरासत में लिया