UP Lok Sabha Election Voting : एक बजे तक 36.96% मतदान, सबसे अधिक यहां हुआ मतदान
UP Lok Sabha Election Voting : यूपी में लोकसभा चुनाव के पहले चरण की आठ सीटों पर मतदान जारी है, जहां आज 80 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला होगा। बता दें पहले चरण में 1.44 करोड़ से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे।
दूसरी ओर बिजनौर लोकसभा क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर बेला और रामसाहए वाला में लोगों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। बिजनौर के दोनों गांव गंगा के दूसरी ओर हैं।
उनका कहना है कि उनके गांव तक अभी तक विकास नहीं पहुंचा है, इस चलते उन्होंने चुनाव का बहिष्कार किया है। फिलहाल गांव में तहसीलदार पहुंच रहे हैं, जो कि लोगों से वोट की अपील कर रहे हैं, लेकिन ग्रामीण मानने को तैयार नहीं हैं।
इतना हुआ मतदान
- बिजनौर सीट पर 36.08 फीसदी
- कैराना सीट पर 37.92 प्रतिशत
- मुरादाबाद सीट पर 35.25 फीसदी
- मुजफ्फरनगर सीट पर 34.51 प्रतिशत
- नगीना सीट पर 38.28 फीसदी
- पीलीभीत सीट पर 38.51 फीसदी मतदान
- रामपुर सीट पर 32.86 प्रतिशत वोटिंग
- सहारनपुर सीट पर 42.32 फीसदी वोटिंग