कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर EC ने की कार्यवाही, प्रचार करने पर लगाया बैन
Sandesh Wahak Digital Desk : यूपी की मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी की प्रत्याशी हेमा मालिनी पर टिप्पणी करना कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर भारी पड़ गया है, जहां चुनाव आयोग ने इस पर सख्त एक्शन लिया है और कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला पर 48 घंटे के लिए प्रचार करने पर प्रतिबंध लगा दिया है।
रणदीप सुरजेवाला जब हरियाणा के कैथल में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, उस दौरान उन्होंने बीजेपी नेता और मथुरा की सांसद हेमा मालिनी पर अभद्र टिप्पणी की थी। हालांकि बाद में सुरजेवाला ने इस मामले में अपनी सफाई भी पेश की थी और कहा था कि उनका इरादा हेमा मालिनी का अपमान करना नहीं था।
ECI bars Congress leader Randeep Surjewala from holding any rallies, public appearances, or interviews for 48 hours from 6:00 pm on 16th April, in connection with his comment against BJP candidate from Mathura Lok Sabha constituency, Hema Malini. pic.twitter.com/NArFtcxCF1
— ANI (@ANI) April 16, 2024
सुरजेवाला ने ये भी कहा था कि उनके बयान को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है। चुनाव आयोग ने इस मामले में 9 अप्रैल को सुरजेवाला को कारण बताओ नोटिस जारी किया था। चुनाव आयोग ने रणदीप सुरजेवाला को 48 घंटे प्रचार करने से रोक दिया है, जहां इस दौरान सुरजेवाला प्रचार करते नहीं दिखेंगे, न ही कोई रैली या जनसंपर्क करेंगे।
Also Read : UP Politics: यहां की जनता ने इंदिरा, अटल, मायावती और डिंपल यादव तक को नहीं बख्शा