Aamir Khan Viral Video : वायरल वीडियो पर अभिनेता ने तोड़ी चुप्पी, पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
Aamir Khan Viral Video : अभिनेता आमिर खान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां इसमें वह एक पार्टी विशेष के प्रति लोगों को वोट न करने की सलाह दे रहे हैं।
दूसरी ओर सोशल मीडिया पर जबर्दस्त तरीके से वायरल हो चुके इस वीडियो पर मिस्टर परफेक्शनिस्ट ने चुप्पी तोड़ी है, वहीं उन्होंने इसे फर्जी करार दिया है और तत्काल इसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। आइये जानते है इस मामले के बारे में विस्तृत से-
यह वीडियो हुआ था वायरल | Aamir Khan Viral Video
बता दें करीब 31 सेकंड के इस वायरल वीडियो में आमिर खान भारतीय नागरिकों को लखपति कहते दिख रहे हैं, वहीं इस वीडियो के आखिर में वह एक राजनीतिक दल को लोगो नजर आ रहा है, इसके साथ ही उसे वोट देने की बात भी कही गई है।
भारत का हर नागरिक लखपति है
क्योंकि सबके पास काम से कम 15 लाख तो होने ही चाहिए ..
क्या कहा
आपके अकाउंट में 15 लाख नहीं है..
तो आपके 15 लाख गए कहां ???
तो ऐसे जुमलेबाजों से रहे सावधान
नहीं तो होगा तुम्हारा नुकसान
🇮🇳🇮🇳🇮🇳देशहित में जारी🇮🇳🇮🇳🇮🇳 pic.twitter.com/hJkEFEL5vG— Mini Nagrare (@MiniforIYC) April 14, 2024
दूसरी ओर वीडियो को गौर से देखने पर भी यह सहज ही पता लगाया जा सकता है कि यह फर्जी है।
आमिर खान ने दी यह सफाई
इस वीडियो के बाबत अभिनेता आमिर खान की ओर बयान जारी करते हुए कहा गया है कि आमिर खान ने अपने 35 साल के करियर में कभी भी किसी राजनीतिक पार्टी का समर्थन नहीं किया है। वहीं इस बयान में आगे कहा गया है कि उन्होंने पिछले कई चुनावों में चुनाव आयोग के जन जागरूकता अभियानों के जरिए जन जागरूकता बढ़ाने के लिए भरपूर प्रयास किए हैं।
वहीं हम हालिया वायरल वीडियो से चिंतित हैं, जिसमें आरोप लगाया गया है कि आमिर खान किसी राजनीतिक दल को बढ़ावा दे रहे हैं। अब हम स्पष्ट करना चाहेंगे कि यह एक फर्जी वीडियो है और पूरी तरह से झूठ है, उन्होंने इस मुद्दे से संबंधित विभिन्न अधिकारियों को मामले की सूचना दी है, जहां इस संबंध में मुंबई पुलिस के साइबर अपराध सेल में एफआईआर भी दर्ज कराई गई है।
Also Read : Khatron Ke Khiladi 14 : बिग बॉस की यह विनर बनेगी रोहित शेट्टी के शो का हिस्सा, सामने आ रहा यह बड़ा अपडेट