Loksabha Election 2024 : भाजपा का जुमला और गारंटी भाई-भाई – अखिलेश यादव
Loksabha Election 2024 : मुजफ्फरनगर में सपा अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा का जुमला और गारंटी भाई-भाई हैं, जहां इनकी गारंटी नहीं घंटी है। ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स के नाम से डराकर जबरन चंदा वसूलने का काम भाजपा ने किया, वहीं वर्ष 2022 में पश्चिम के मतदान से भाजपा नेता बौखला गए हैं।
अखिलेश यादव ने कहा कि पश्चिम की हवा भाजपा का सूपड़ा साफ कर देगी। दिल्ली वाले नेता ने पोस्टर से प्रत्याशियों के नाम और फोटो ही गायब कर दिए हैं। वहीं बघरा में आयोजित सपा की जनसभा में पूर्व सीएम ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करने, दो करोड़ नौजवानों को नौकरी देने, बिजली मुफ्त देने का वायदा झूठा साबित हुआ।
दिल्ली वाले नेता ने पोस्टर से सबका नाम और फोटो गायब कर दिए हैं। वोट पड़ेंगे तो भाजपा यूपी से गायब हो जाएगी। इनके दो नंबरी नेता कह गए थे कि बिजली माफ कर देंगे लेकिन नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र बचाने का चुनाव है। आज भी 80 करोड़ लोगों को राशन दिया जा रहा है, रोजगार नहीं।
यही इनकी 10 साल की उपलब्धि है। सपा सरकार ने फीडर अलग करने का काम किया था, जिसके बाद ही आज 24 घंटे बिजली मिल रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि सपा ने एंबुलेंस दी।
भाजपा ने 100 नंबर को 112 कर दिया, लेकिन गाड़ी नहीं बढ़ाई। सपा सरकार में मिला लैपटॉप चल रहा है। भाजपा ने उसकी नकल की। सपा ने डिजिटल डिवाइस को खत्म करने का काम किया था। भाजपा खराब राशन दे रही है। हम गरीबों को आटा और डाटा देंगे।
Also Read : UP Lok Sabha Election: अरुण गोविल के बयान से गरमाई सियासत, अखिलेश यादव ने किया जोरदार पलटवार