जौनपुर से चुनाव लड़ेंगी धनंजय सिंह की पत्नी? हाईकोर्ट की सुनवाई से पहले श्रीकला रेड्डी ने दिए ये संकेत
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के बीच यूपी में जौनपुर लोकसभा सीट को लेकर सियासत तेज हो गई है। यहां प्रबल दावेदारों में धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी सियासी हुंकार भरती नजर आ रही हैं।
दरअसल जौनपुर लोकसभा सीट पर धनंजय सिंह के चुनाव लड़ने पर संशय बरकरार है। 24 अप्रैल को उच्च न्यायालय में उनके मामले की सुनवाई है। क्योंकि धनंजय सिंह जेल में हैं। वह कोई चुनाव नहीं लड़ सकते हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि श्रीकला उनकी जगह दावेदारी पेश कर सकती हैं।
कयासों और अटकलों के बीच धनंजय की पत्नी ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर लिखा है कि राजनीतिक उठा-पटक होने दो, हमारा लक्ष्य बस एक लोकसभा 73 जौनपुर।
बाबा साहेब के कानून के ऊपर पूरा भरोसा हव,हम सब के न्याय मिली।#संबोधन pic.twitter.com/C4dfzebNJe
— Shrikala Dhananjay Singh (@ShrikalaSingh) April 15, 2024
तो वहीं श्रीकला सिंह की पोस्ट के बाद राजनीति गरमा गई है। जेल में बंद पूर्व सांसद धनंजय सिंह की 24 अप्रैल को हाईकोर्ट में सुनवाई होनी है। अपरहण और रंगदारी मांगने के मामले में MP-MLA कोर्ट ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह को 7 साल की सजा सुनाई है।
धनंजय सिंह की पत्नी की यह पोस्ट के जरिए बड़ा संकेत
चुनाव की तारीखें और नामांकन की तारीख नजदीक आने के बाद धनंजय सिंह की पत्नी की यह पोस्ट के जरिए बड़ा संकेत दे रही है। इसके अलावा श्रीकला रेड्डी ने एक वीडियो भी पोस्ट किया है। इसमें वह कह रहीं है कि हमें बाबा साहेब पर पूरा भरोसा है कि हम सभी को न्याय मिलेगा।
जय भीम-जय संविधान#अम्बेडकर_जयंती pic.twitter.com/Cb8GGtZdoC
— Shrikala Dhananjay Singh (@ShrikalaSingh) April 15, 2024
सात साल की सजा होने के कारण धनंजय सिंह अभी चुनाव नहीं लड़ सकते हैं। पीपुल्स रिप्रेजेंटेशन एक्ट के तहत 2 साल से ज्यादा की सजा पाने वाला व्यक्ति चुनाव नहीं लड़ सकता है। जौनपुर की अदालत में छह मार्च को धनंजय सिंह को 7 साल की सजा सुनाई थी। किडनैपिंग केस में धनंजय को दोषी दरार देकर सजा का ऐलान किया गया था।
उच्च न्यायालय में अपील में सजा को रद्द किए जाने और फैसला आने तक जमानत पर रिहा किए जाने की गुहार लगाई गई है। अदालत का अंतिम फैसला आने तक सजा पर रोक लगाए जाने की भी गुहार लगाई गई है। अदालत ने अगर फैसला आने तक सजा पर रोक लगा दी तो ही धनंजय सिंह लोकसभा का चुनाव लड़ सकेंगे।
Also Read: Shravasti Lok Sabha Seat: सपा ने फिर मसूद को दिया झटका, रामशिरोमणि प्रत्याशी घोषित