Lok Sabha Election: कांग्रेस नेता राहुल गांधी के हेलीकॉप्टर की तलाशी, तमिलनाडु में लैंड होते ही…
Sandesh Wahak Digital Desk : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर इस समय राहुल गांधी तमिलनाडु के दौरे पर हैं। ऐसे में एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां तमिलनाडु के नीलगिरी में राहुल गांधी का हेलीकॉप्टर लैंड होते ही चुनाव आयोग के अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर की जांच की।
पुलिस ने बताया कि उड़ान दस्ते के अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर के यहां उतरने के बाद उसकी तलाशी ली। जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। इसमें दिख रहा है कि आयोग के अधिकारी हेलीकॉप्टर के जमीन पर उतरते ही वहां पहुंच गए। इसके कुछ देर बाद हेलीकॉप्टर से राहुल गांधी निकलते हैं।
#WATCH कांग्रेस नेता राहुल गांधी जिस हेलिकॉप्टर से तमिलनाडु के नीलगिरी पहुंचे, उसकी नीलगिरी में चुनाव आयोग के फ्लाइंग स्क्वाड के अधिकारियों द्वारा जांच की गई।
(वीडियो सोर्स: चुनाव आयोग फ्लाइंग स्क्वाड) pic.twitter.com/pxpkWRm3de
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 15, 2024
आपको बता दें कि राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव को देखते हुए कांग्रेस के प्रचार को लेकर तमिलनाडु से केरल निकलना था। वो यहां चार दिनों तक पार्टी करने जा रहे हैं।
राहुल गांधी का क्या शेड्यूल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सोमवार (15 अप्रैल) को कोझिकोड पहुंचे। जहां वह एक चुनावी रैली को संबोधित करेंगे। इसके बाद मंगलवार (16 अप्रैल) को को वायनाड का दौरा करेंगे। जहां उनका जनसभा को संबोधित करने समेत कई चुनाव प्रचार गतिविधियों में भाग लेने का कार्यक्रम है। इसके पश्चात वह गुरुवार (18 अप्रैल) को कन्नूर, पलक्कड़ और कोट्टायम में चुनावी प्रचार करेंगे।
राहुल गांधी लगातार दूसरी बार वायनाड से लोकसभा चुनाव लड़ रहे हैं जहां 26 अप्रैल को मतदान होगा।
Also Read: राजस्थान के सीकर में दर्दनाक हादसा, ट्रक से टकराई कार, सात लोग जिंदा जले