बीजेपी सांसद का बेतुका बयान, बोले- मोदी-योगी ने एक भी बच्चा पैदा नहीं किया, उन्होंने तो…
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लेकर सियासी बयानबाजी तेज हो गई है। विपक्षी दलों के नेता लगातार मोदी और योगी सरकार पर महंगाई और बेरोजगारी को लेकर हमला बोल रहे हैं। ऐसे में बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ (BJP MP Dinesh Lal Yadav) का एक बेतुका बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कहा कि बेरोजगारी तो वो लोग बढ़ा रहे हैं जो बच्चे पैदा किए जा रहे हैं।
भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव (BJP MP Dinesh Lal Yadav) का बेरोजगारी को लेकर बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि ‘मोदी जी या योगी जी का एक भी बच्चा है। उन्होंने तो बेरोजगारी को रोक दिया कि बेरोजगारी नहीं बढ़ाएंगे। तो बेरोजगारी बढ़ा कौन रहा है। वो जो बच्चे पर बच्चे पैदा किए जा रहा है। सरकार कह रही है रुक जाओ तो मान भी नहीं रहा है’।
दिनेश लाल निरहुआ ने कहा कि जो लोग ये कहते हैं कि देश में बेरोजगारी बढ़ रही है वो बताइए कि रोजगार इतना है और इतने के बाद जो तुम जनसंख्या बढ़ा रहे हो.. वो बेरोजगारी बढ़ रही है। उसको रोकने का प्रयास तो मोदी जी कर रहे हैं। सरकार कर रही है। जब वो नियम लेकर आना चाहती है कि आप कम बच्चे पैदा करो। दो ही बच्चे पैदा करो। तुम कह रहे हो तुम खुद बेरोजगार हो और 8 और बेरोजगार पैदा कर दे रहे हो। तुमसे खुद अपना पेट पल नहीं रहा है। तुम कह रहे हो कि हम बेराजगार हैं। तो आप बेरोजगार हो तो एक बार भी सोच रहे हो कि आठ बेरोज़गार और क्यों पैदा कर रहे हो।
कांग्रेस नेता ने बीजेपी सांसद के बयान पर ली चुटकी
कांग्रेस नेता एस. श्रीनिवास ने भाजपा सांसद दिनेश लाल यादव (BJP MP Dinesh Lal Yadav) के इस बयान पर तंज कसा है। उन्होंने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा कि ‘मोदी जी-योगी जी ने एक भी बच्चा पैदा नही किया ताकि देश में बेरोजगारी न बढ़े’। उन्होंने कहा कि क्या सच में मोदी-योगी ने इसलिए बच्चे पैदा नही किये?
आपको बता दें कि लोकसभा चुनाव में बेरोजगारी और महंगाई के मुद्दे पर सपा-कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दल इसे लेकर मोदी सरकार पर हमलावर हैं। विपक्ष लगातार इस पर सरकार को घेर रहा है। चुनाव में बड़ा मुद्दा बना हुआ है। दिनेश लाल यादव निरहुआ आजमगढ़ लोकसभा सीट से बीजेपी के प्रत्याशी हैं। उनकी टक्कर सपा के धर्मेंद्र यादव से है। आजमगढ़ में छठे चरण में 25 मई को मतदान होना है।
Also Read: ‘सरकार में आए तो पश्चिमी यूपी को अलग राज्य बनाएंगे’, बसपा प्रमुख मायावती का बड़ा वादा