मुजफ्फरनगर हादसा: मकान का लेंटर गिरने से कई मजदूर दबे, एक की मौत, रेस्क्यू जारी
Muzaffarnagar News: प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रविवार शाम एक बड़ा हादसा हो गया। जहां पानीपत-खटीमा हाईवे के तालड़ा मोड़ पर एक निर्माणधीन मकान का लेंटर गिरने से कई लोग मलबे के नीचे दब गए। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई। इस हादसे में एक मजदूर की मौत हो गई।
जिलाधिकारी अरविंद मल्लप्पा बंगारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह मौके पर पहुंचे। राहत कार्य अभी जारी है।
बताया जा रहा है कि जानसठ थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे के किनारे एक मकान में लेंटर उठाने का काम किया जा रहा था। तभी अचानक से लेंटर भरभराकर गिर गया। लेंटर के मलबे में कई लोग दब गए। जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई। हादसे के बाद भगदड़ और चीख-पुकार मच गई। हालांकि कुछ मजदूरों का रेस्क्यू कर लिया गया है। जबकि कई और लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका है। घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनपद मुज़फ्फरनगर के जानसठ में हुए बिल्डिंग हादसे का संज्ञान लिया। इसके साथ ही उन्होंने घायलों को तत्काल अस्पताल पहुंचाकर जिला प्रशासन के अधिकारियों को उनके समुचित उपचार के निर्देश दिए हैं। सूचना के बाद मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी और एसएसपी ने राहत कार्य शुरू कराया। तो वहीं मुरादाबाद के बिलारी इलाके के गांव न्याजूपुर निवासी मजदूर मोहित की मौत की पुष्टि हुई है। जबकि तीन मजदूर गंभीर घायल बताए गए हैं। मौके पर मेडिकल की टीम मौजूद हैं। मलबे से निकले मजदूरों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जानसठ में भर्ती कराया गया है।
इनका किया गया रेस्क्यू
रामचंद्र – रामपुर
हरिश्चंद्र – रामपुर
सुनील – लोधीपुर – रामपुर,
विक्की – रायपुर – रामपुर
आदित्य – लोधीपुर – रामपुर
राहुल – मिलक खावरी – मुरादाबाद
अनुराग – मिलक खावरी – मुरादाबाद
नवनीत – खावरी अव्वल – मुरादाबाद
Also Read: ‘बीजेपी का एजेंट मत बनो’, जब मंच पर फूटा सपा प्रत्याशी का गुस्सा, पुलिस…