Salman Khan Death Threat: सलमान खान को लॉरेंस गैंग की लास्ट वॉर्निंग, कहा- ‘फैसला अगर जंग से हो तो जंग ही सही…’
Salman Khan Death Threat: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के घर रविवार सुबह कुछ अज्ञातों ने फायरिंग की है. फिलहाल, इस मामले की जांच चल रही है. महाराष्ट्र सरकार ने भी फ़ौरन इस मामले में संज्ञान लिया है. और सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ा दी है.
रिपोर्ट्स की मानें तो खुद महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने भी सलमान खान को कॉल पर बात की है. अब ये पता चल गया है कि आखिर सलमान के घर में ईद के बाद ये फायरिंग किसने करवाई. हाल ही में सोशल मीडिया के जरिए लॉरेंस बिश्नोई के गैंग ने इस बात का खुलासा किया है कि उन्होंने ही सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करवाई है.
वे इसे आखिरी धमकी मान रहे हैं. इसके बाद उनकी तरफ से एक्शन लेने की बात कही गई है.
सलमान को मिली धमकी में क्या लिखा है?
ओ३म्, जय श्री राम, जय श्री जमबेश्वर, जय गुरदेव दयानंद सरस्वति, जय भारत… हम अमन चाहते हैं जुल्म के खिलाफ फैसला अगर जंग से हो तो जंग ही सही. सलमान खान हमने यह तुम्हें ट्रेलर दिखाने के लिए किया है. ताकि तुम समझ जाओ हमारी ताकत को और मत परखो.
यह पहली और आखरी वार्निंग है. इसके बाद गोलियां खाली घर पर नहीं चलेंगी और जिस Dawood Ibrahim और छोटा शकील को तुमने भगवान मान रखा है… उसके नाम के हमने दो कुत्ते पाले हुए हैं. बाकी ज्यादा बोलने की मुझे आदत नहीं. जय श्री राम, जय भारत, सलाम शाहिदा. (लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप) गोल्डी ब्रार, रोहित गोदरा और काला जठेड़ी.
महाराष्ट्र सरकार ने बढ़ाई सिक्योरिटी
बता दें कि इस मामले में सलमान खान के घर के बाहर भी सिक्योरिटी टाइट कर दी गई है. वहीं, तहकीकात में मुंबई पुलिस, क्राइम ब्रांच, फॉरेंसिक टीम और एटीएस की टीम भी पहुंची है. मामले को गंभीरता से लेकर इसके हर एक पहलू पर गौर किया जा रहा है. अब तो हमलावरों ने इस मामले की जिम्मेदारी भी ले ली है. अब इस मामले में क्या एक्शन लिया जाएगा ये देखने वाली बात होगी.
बता दें कि सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के मामले में मुंबई क्राइम ब्रांच की तरफ से नए अपडेट भी आए हैं. मुंबई क्राइम ब्रांच से मिली जानकारी के मुताबिक फायरिंग करने वाले महाराष्ट्र के बाहर के हैं. एक अधिकारी से मिली जानकारी के मुताबिक सलमान खान के घर के अंदर से एक गोली बरामद हुई है.