Sitapur News: मेरे पति ने नहीं की खुदकुशी, इंस्पेक्टर ने मारी थी गोली, पत्नी ने लगाया गंभीर आरोप
Sandesh Wahak Digital Desk: सीतापुर के मछरेहटा कोतवाली में तैनात दरोगा मनोज कुमार की इंस्पेक्टर राज बहादुर ने गोली मार कर हत्या की थी। यह आरोप दरोगा की पत्नी गीता ने लगाया है। गीता ने कहा कि मेरे पति खुदकुशी नहीं कर सकते हैं। शनिवार को दरोगा का शव लेकर परिवार वाले बिजनौर स्थित घर लौट रहे थे।
बंगला बाजार-बिजनौर रोड के पास रिश्तेदारों ने दरोगा का शव रख कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। मछरेहटा कोतवाली के इंस्पेक्टर पर हत्या का मुकदमा दर्ज करने की मांग करते हुए बिजनौर पुलिस को एक तहरीर दी। करीब दो घंटे तक चले प्रदर्शन के बीच एसीपी कृष्णानगर विनय कुमार द्विवेदी पहुंचे। जिनके समझाने पर परिवार वालों ने प्रदर्शन खत्म किया।
मूल रूप से फतेहपुर ग्राम जलाला निवासी दरोगा मनोज का एक मकान बिजनौर में भी है। जहां दरोगा का परिवार रहता है।
पत्नी गीता का आरोप है कि दरोगा मनोज कुमार की इंस्पेक्टर राज बहादुर ने गोली मार कर हत्या की थी। शनिवार को दरोगा का शव लेकर परिवार वाले बिजनौर लौट रहे थे। बंगला बाजार-बिजनौर रोड के पास रिश्तेदारों ने दरोगा का शव रख कर प्रदर्शन शुरू कर दिया। इंस्पेक्टर मछरेहटा राज बहादुर सिंह को तत्काल गिरफ्तार किए जाने और हत्या का मुकदमा दर्ज किए जाने की मांग की। दरोगा के बेटे रितिक ने बिजनौर पुलिस को एक तहरीर दी है। जिसमें इंस्पेक्टर गोली मार कर पिता की हत्या किए जाने का आरोप लगाया है।
इंस्पेक्टर की करतूत लिख दरोगा ने बेटे को भेजा था पत्र
सीतापुर के मछरेहटा थाना खुलेआम वसूली के लिए इंस्पेक्टर अपने ही मातहत को परेशान कर रहे थे। दरोगा मनोज कुमार इस कदर टूट चुके थे कि उन्होंने खुद को गोली मारने से पहले अपने बेटे को एक पत्र लिखकर व्हाट्सएप पर भेजा था।
बेटे रितिक ने बताया कि इंस्पेक्टर राज बहादुर सिंह काफी वक्त से पापा को परेशान कर रहे थे। यह बात पापा ने फोन कर मां गीता को भी बताई थी। कहा था कि इंस्पेक्टर वसूली के लिए दबाव बनाता है। बेगुनाहों के खिलाफ कार्रवाई के लिए कहता है। बात नहीं मानने पर स्टॉफ के बीच गलत व्यवहार किया जाता है। काफी परेशान हो गया हूं। पिता मनोज ने पत्र में इंस्पेक्टर के साथ ही सिपाही रंजीत यादव, शाने आलम, सुनील और अबु का नाम लिखा था।
एसीपी कृष्णानगर विनय कुमार द्विवेदी के समझाने पर दरोगा के परिवार वाले शव का अंतिम संस्कार करने के लिए तैयार हुए।
मनोज कुमार के बेटे रितिक ने इंस्पेक्टर राज बहादुर सिंह के खिलाफ हत्या की तहरीर दी थी। जिसे सीतापुर से आए सीओ राजेश कुमार यादव को सौंपा गया है। इस बात की जानकारी बिजनौर पुलिस ने दरोगा मनोज के परिवार को भी दी गई है। आगे की कार्रवाई सीतापुर पुलिस की तरफ से की जाएगी।
पांच माह पहले ही बने थे दरोगा
1990 में मनोज कुमार बतौर सिपाही यूपी पुलिस में भर्ती हुए थे। उसके बाद वह कोतवाली देहात में काफी वक्त तक पैरोकार रहे। पांच माह पहले ही वह दीवान से दरोगा के पद पर प्रोन्नत हुए थे।
एक जांच कमेटी एएसपी के नेतृत्व में गठित की गई है। लखनऊ में मृतक के परिजनों ने प्रदर्शन कर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है। उक्त तहरीर को जांच कमेटी को सौंप दिया गया है। मछरेहटा इंस्पेक्टर राज बहादुर सिंह और कारखास सिपाही रंजीत यादव, शाने आलम, सुनील और अबु को लाइन हाजिर कर दिया गया है। जांच रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कारवाई की जाएगी।
चक्रेश मिश्रा, एसपी, सीतापुर
Also Read: UP: बाराबंकी पुलिस की नाक के नीचे दो माह से चल रही थी तमंचा फैक्ट्री