UP: मैट पर धार्मिक स्थल के फोटो को लेकर विवाद, वी बाजार के मार्केटिंग मैनेजर समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज
अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने फ्लैग मार्च कर की शांति बनाए रखने की अपील
UP News: यूपी के बलरामपुर जिले के उतरौला बाजार में वी बाज़ार मॉल में धार्मिक चित्र वाले डोर मैट की बिक्री को लेकर हुए हंगामा में पुलिस ने मॉल के मार्केटिंग मैनेजर समेत अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। वहीं सुरक्षा की दृष्टि से मौके पर पांच थानों की फोर्स के साथ ही पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। एएसपी व सीओ समेत अन्य अधिकारी भी मौजूद हैं।
बताते चलें कि शुक्रवार को बलरामपुर जिले के उतरौला कोतवाली अंतर्गत मोहल्ला सुभाष नगर में स्थित वी बाजार शॉपिंग मॉल में मुस्लिम धर्म स्थल खाने काबा एवं कुछ अन्य धार्मिक स्थलों के प्रिंट वाले पायदान (मैट) बेचे जा रहे थे। इसकी जानकारी मिलते ही हंगामा खड़ा हो गया और भारी संख्या में मुस्लिम समाज के लोग वी बाजार पर पहुंच गए।
तहरीर के आधार पर पुलिस ने दर्ज किया केस
सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। आनन-फानन में मौके पर आलाधिकारियों के साथ ही कोतवाली पुलिस भी पहुंच गयी। इस मामले में एजाज मलिक, मोहम्मद मोहसिन खान, मोईन सिद्दीकी, नुरूल्ला खां, बहलोल आरिफ नियाजी द्वारा संयुक्त रूप से दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने वी बाजार शॉपिंग मॉल के मार्केटिंग मैनेजर समेत अन्य के खिलाफ धारा 153-ए, 295-ए व 505 (2) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
वहीं, शनिवार को अपर पुलिस अधीक्षक नम्रता श्रीवास्तव ने मुस्लिम धर्म गुरूओं के साथ बैठक कर शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की। वहीं दूसरी तरफ, मुस्लिम धर्म गुरूओं द्वारा भी समाज के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की जा रही है।
क्या कहती हैं अपर पुलिस अधीक्षक ?
एएसपी नम्रता श्रीवास्तव ने बताया कि उक्त प्रकरण के संबंध में थाना उतरौला पर वी बाज़ार के प्रबंधकगण एवं कर्मचारीगण के विरुद्ध गंभीर धाराओं में अभियोग पंजीकृत है। राजपत्रित अधिकारी के निकट पर्यवेक्षण में सभी बिंदुओं पर गहनता से विवेचना की जा रही है। विवेचनात्मक कार्यवाही में दोषियों के विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने कहा कि पुलिस द्वारा संपूर्ण प्रकरण में निष्पक्ष जांच की जायेगी और प्रकरण से संबंधित प्रश्नगत वस्तु कहां से आयी, किसके द्वारा बनायी गई है और किस उद्देश्य के लिए थी, इन सभी पहलुओं पर गहनता से जांच कर सभी संबंधित दोषियों के विरुद्ध नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जायेगी। प्रश्नगत वस्तु को पुलिस के द्वारा क़ब्ज़े में लेकर सीज़ कर दिया गया है।
अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि उक्त प्रकरण के संबंध में कुछ व्यक्तियों द्वारा बिना संपूर्ण तथ्यों की जानकारी के भ्रामक खबरें फैलाई जा रही हैं। ऐसे तत्वों को चिन्हित कर माहौल खराब करने वालों के विरुद्ध भी वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।
क्या है पूरा मामला ?
शुक्रवार की रात उतरौला बाजार में वी बाज़ार शॉपिंग मॉल में धार्मिक चित्र वाले डोर मैट की बिक्री को लेकर हंगामा हो गया। डोर मैट की बिक्री की जानकारी मिलने के बाद आक्रोशित मुस्लिम समाज के सैकड़ों लोग वी बाजार के सामने इकट्ठा हो गए। इस दौरान जमकर हंगामा हुआ। हालांकि, पुलिस की सक्रियता से कोई बड़ा विवाद नहीं हुआ।
हंगामा होते देख पुलिस प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए वी बाजार के साथ ही वी मार्ट शॉपिंग मॉल के पास भी भारी संख्या में पुलिस तैनात कर दिया है। शुक्रवार को अधिकारियों ने आक्रोशित भीड़ को समझा-बुझाकर वापस भेज दिया। इस दौरान कुछ लोग उग्र हो गए, जिसके बाद पुलिस को बल प्रयोग करना पड़ा।
Also Read: ‘अखिलेश यादव के 3 यार, आज़म, अतीक और मुख्तार’, केशव प्रसाद मौर्य का सपा…