‘विश्वास दिलाता हूं हारेगा अभिमान…’ स्वामी प्रसाद के समर्थन देने पर बोले भीम आर्मी प्रमुख
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव को अब कुछ ही वक्त शेष है। ऐसे में राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रमुख स्वामी प्रसाद मौर्य ने उत्तर प्रदेश की नगीना सीट से आजाद समाज पार्टी के उम्मीदवार को समर्थन देने का ऐलान किया है।
तो वहीं स्वामी प्रसाद के समर्थन पर अब भीम आर्मी प्रमुख की भी प्रतिक्रिया सामने आ गई है। एक वीडियो संदेश में स्वामी प्रसाद मौर्य ने भीम आर्मी प्रमुख को समर्थन देने का ऐलान किया है।
स्वामी प्रसाद के फैसले का स्वागत करते हुए चंद्रशेखर ने कहा कि मैं भरोसा दिलाता हूं कि नगीना में जनता का स्वाभिमान ही जीतेगा। चंद्रशेखर ने स्वामी प्रसाद मौर्य का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया कि ‘राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बड़े भाई स्वामी प्रसाद मौर्य जी आपका इस साथ व समर्थन के लिए तहेदिल से शुक्रिया. विश्वास दिलाता हूं हारेगा अभिमान..जीतेगा नगीना की जनता का स्वाभिमान..’।
राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बड़े भाई @SwamiPMaurya जी आपका इस साथ व समर्थन के लिए तहेदिल से शुक्रिया।
विश्वास दिलाता हूं हारेगा अभिमान।।
जीतेगा नगीना की जनता का स्वाभिमान।। https://t.co/a5rPy2sKY3— Chandra Shekhar Aazad (@BhimArmyChief) April 12, 2024
मौर्य ने अपने वीडियो में क्या कहा?
इससे पहले मौर्य ने चंद्रशेखर आजाद को समर्थन देने का एलान करते हुए वीडियो जारी किया। उन्होंने लिखा, ‘लोकसभा क्षेत्र संख्या-05, नगीना (सुरक्षित) से आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के प्रत्याशी चंद्रशेखर आजाद को राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी समर्थन देती है। श्री आजाद जी युवा, कर्मठ, जुझारू तथा सामाजिक न्याय के प्रति समर्पित एक क्रांतिकारी नेता हैं, जिन्हें नगीना लोकसभा की जनता के द्वारा अपार समर्थन भी मिल रहा है। अतः नगीना लोकसभा की सम्मानित जनता से उन्हे प्रचंड बहुमत के साथ जिताने की अपील करता हूं।
स्वामी प्रसाद मौर्य ने कहा कि चंद्रशेखर आज़ाद को नगीना की जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। वो सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ रहे हैं। आपको बता दें कि सपा से इस्तीफे के बाद मौर्य ने नई पार्टी का गठन किया है। इसके साथ ही उन्होंने इंडिया गठबंधन को समर्थन देने का ऐलान किया है।
Also Read: मुरादाबाद में बढ़ी सियासी हलचल, 14 को अखिलेश तो 15 को मायावती करेंगी जनसभा, अलर्ट पर प्रशासन