मुरादाबाद में बढ़ी सियासी हलचल, 14 को अखिलेश तो 15 को मायावती करेंगी जनसभा, अलर्ट पर प्रशासन
Sandesh Wahak Digital Desk: लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की जनसभा 14 अप्रैल ( रविवार) को मुरादाबाद के जीआईसी मुगलपुरा में होगी। वहीं, बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती की सभा सोमवार (15 अप्रैल) को रामलीला मैदान लाइनपार में होगी। दोनों नेताओं की जनसभा के लिए जिला प्रशासन ने अनुमति दे दी है।
अखिलेश यादव की जनसभा के लिए पार्टी की ओर से जामा मस्जिद पार्क का स्थान प्रस्तावित था, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं दी। सिटी मजिस्ट्रेट किंशुक श्रीवास्तव और सीओ ने मौके का मुआयना करने के बाद 14 अप्रैल को जीआईसी मुगलपुरा में जनसभा की अनुमति दी। सपा सुप्रीमो की सभा के लिए शुक्रवार को प्रशासन ने सपा नेताओं के साथ सभास्थल का निरीक्षण भी किया है। सपा जिलाध्यक्ष जयवीर सिंह यादव ने बताया कि जनसभा की तैयारी के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ गठबंधन के दल भी जुट गए हैं।
उधर, बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती की रैली रामलीला मैदान में 15 अप्रैल को प्रस्तावित की थी। इस बारे में बसपा जिलाध्यक्ष डॉ. सुनील आजाद ने बताया कि सिटी मजिस्ट्रेट के समक्ष आवेदन किया था। उन्होंने जनसभा और हेलीकॉप्टर उतरने की अनुमति प्रदान कर दी है। बसपा जिलाध्यक्ष ने बैठक कर पार्टी के पदाधिकारियों को विधानसभावार जिम्मेदारी सौंप दी है और सभी लोग तैयारी में जुट गए हैं।
Also Read: ‘कांग्रेस जंग लगे लोहे की तरह’, राजनाथ सिंह बोले- यह रियलिटी शो बिग बॉस के घर…