जब अपने ही डॉक्टर के घर बुर्का पहनकर घुसा कंपाउंडर, कैश और मोबाइल लूटा, ऐसे खुला राज
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी के बिजनौर जिले से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। जहां एक कंपाउंडर ने अपने ही डॉक्टर के घर बुर्का पहनकर घुस गया। इसके बाद हथियार दिखाकर कैश, मोबाइल और सीसीटीवी का डीवीआर भी निकाल कर ले गया। इस मामले में पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए आरोपी कंपाउंडर और उसके सहयोगी को गिरफ्तार कर लिया।
मिली जानकारी के मुताबिक ये घटना पांच अप्रैल की बताई जा रही है। जहां डॉ. आनंद गहलोत के घर सचिन नाम का युवक कंपाउंडर था। लूट की घटना के बाद डॉ. आनंद के परिजनों ने नगीना पुलिस थाने में शिकायत दी। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया। इसके बाद शुरूआती जांच में पुलिस का शक सचिन पर गया। जब पुलिस ने सचिन से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सच कबूल कर लिया। पुलिस ने सचिन के पास से दो बाइक, चाकू और दस हजार रुपये की नकदी बरामद की है।
लूट की साजिश का पर्दाफाश
पुलिस पूछताछ में सचिन कुमार ने बताया कि वह करीब 9 साल से आनंद गहलोत के पास काम कर रहा है। उनके घर का पूरा काम देखता है। डॉक्टर की कितनी फीस होती है, इससे उनकी कितनी कमाई, इसकी पूरी जानकारी उसे थी। सचिन ने कहा कि मेरा अनुमान था कि डॉक्टर साहब के पास करीब 50-60 लाख के करीब रुपये होंगे।
इसी को लेकर चार अप्रैल को बुर्का पहना और अपने साथी के साथ मिलकर बाइक से पहुंचा, लेकिन डॉ. अक्षय गहलोत के कारण मकसद पूरा नहीं हो सका। इसके बाद 5 अप्रैल को फिर से बिना नंबर प्लेट की बाइक से पहुंचा और डॉ आनंद गहलोत के घर में घुसकर चाकू के बल पर उनसे करीब 16,500 रुपये कैश लूट लिया।
अपनी पहचान छिपाने के लिए डॉ. आनंद गहलोत के घर से सीसीटीवी का डीवीआर भी निकाल लिया था। पुलिस ने सचिन कुमार पुत्र टेकचंद के साथ ही गौतम वैद्य पुत्र राजेंद्र को गिरफ्तार कर लिया है।
Also Read: Lucknow Crime : तिलक समारोह में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, पूर्व ब्लॉक…