Inflation Rate : मार्च में खुदरा महंगाई दर घटकर 4.85% पर पहुंची, खाने-पीने के चीजों की कीमतें घटीं

Inflation Rate : हाल में ही आये आकंड़े लोगों के लिए राहत लाये है, जहां मार्च में खुदरा महंगाई दर 10 महीने में सबसे कम रही। बता दें खाने-पीने की चीजें सस्ती होने से खुदरा महंगाई दर में ये गिरावट देखी गई है।

नेशनल स्टैटिस्टिकल ऑफिस की ओर से शुक्रवार को जारी आंकड़ों के अनुसार देश की खुदरा महंगाई दर मार्च में घटकर 4.85% रही, इससे पहले जून में यह दर 4.81% थी। आइये जानते है इसके बारे में विस्तृत से –

ऐसे बढ़ती है महंगाई | Inflation Rate 

आपको बता दें महंगाई का सीधा संबंध पर्चेजिंग पावर से है। मान लीजिये यदि महंगाई दर 6% है, तो अर्जित किए गए 100 रुपए का मूल्य सिर्फ 94 रुपए होगा। इसी वजह से महंगाई को देखते हुए ही निवेश करना चाहिए नहीं तो आपके पैसे की वैल्यू कम हो जाएगी।

बात करें अगर हाल के आकंड़ों की तो खाद्य महंगाई दर 8.66% से घटकर 8.52% पर आ गई है, इसके साथ ही ग्रामीण महंगाई दर 5.34% से बढ़कर 5.45% आ गई और शहरी महंगाई दर 4.78% से घटकर 4.14% पर है।

CPI का होता है यह रोल

बता दें जब हम एक ग्राहक के तौर पर आप और हम रिटेल मार्केट से सामान खरीदते हैं, तो इससे जुड़ी कीमतों में हुए बदलाव को दिखाने का काम कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स यानी CPI करता है। इसके साथ ही हम सामान और सर्विसेज के लिए जो औसत मूल्य चुकाते हैं, CPI उसी को मापता है।

वहीं कच्चे तेल, कमोडिटी की कीमतों, मेन्युफैक्चर्ड कॉस्ट के अलावा कई अन्य चीजें भी होती हैं, जिनकी रिटेल महंगाई दर तय करने में अहम भूमिका होती है।

Also Read : Zomato Share Price : ऑल टाइम हाई पर पहुंचा शेयर, इतने रूपये तक पहुंचने की सम्भावना

Get real time updates directly on you device, subscribe now.