Zomato Share Price : ऑल टाइम हाई पर पहुंचा शेयर, इतने रूपये तक पहुंचने की सम्भावना
Zomato Share Price : फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयर (Zomato Share Price News) में शुक्रवार (12 अप्रैल) को शुरुआत कारोबार में जबरदस्त तेजी देखने को मिल रही है। कंपनी का शेयर बाजार खुलने के साथ ही 1.49 प्रतिशत बढ़कर बीएसई पर 199.75 रुपये के भाव को छू गया।
कंपनी के शेयर प्राइस का अब तक का ये सबसे उच्चतम स्तर है। जोमैटो के शेयर में तेजी जेएम फाइनेंसियल की ओर से शेयर प्राइस का टारगेट बढ़ाने के बाद आई है। घरेलू ब्रोकरेज फर्म की ओर से जोमैटो में 32 प्रतिशत तेजी की संभावना जताई गई है।
जेएम फाइनेंसियल (JM Financial Report on Zomato) की ओर से जोमैटो के शेयर को बाय रेटिंग दी गई है। कंपनी ने इसके लिए 260 रुपये प्रति शेयर का टारगेट दिया है, जो कि पहले 200 रुपये था।
ब्रोकरेज फर्म का कहना है कि क्विक कॉमर्स फर्मा ब्लिंकिट के कारोबार में काफी तेजी वृद्धि हो रही है और ये आगे भी जारी रह सकती है। अगले तीन साल के लिए जोमैटो का प्राइस टारगेट 400 रुपये प्रति शेयर है।
जोमैटो के शेयर ने पिछले एक साल में 268 प्रतिशत का रिटर्न दिया है। पिछले एक छह महीने में शेयर 78 प्रतिशत का रिटर्न दे चुका है। वहीं, पिछले एक साल में शेयर ने 24 प्रतिशत का रिटर्न निवेशकों को दिया है। कंपनी का मार्केट कैप 1.70 लाख करोड़ रुपये हो चुका है।