Share Market Update : सेंसेक्स 300 अंक टूटा, निफ्टी 22,700 के नीचे फिसला
Share Market Update : भारतीय शेयर बाजार में बीते कई दिनों से जारी तेजी का सिलसिला आज खत्म हो गया. हफ्ते के अंतिम कारोबारी दिन यानी 12 अप्रैल को शेयर बाजार के दोंने बेंचमार्क इंडेक्स लाल निशान पर खुले.
सेंसेक्स 148.51 अंक (0.20%) की गिरावट के साथ 74,889.64 पर और निफ्टी 76.40 अंक (0.34%) की गिरावट के साथ 22,677.40 के लेवल पर खुला. इसके बाद भी शेयर बाजार में बिकवाली का दौर जारी रहा.
जिसकी वजह से सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 324.12 अंक गिरकर 74, 714.03 अंक पर, और निफ्टी 96.6 अंक फिसलकर 22,657.20 अंक पर रहा.
सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में से जेएसडब्ल्यू स्टील, मारुति, एशियन पेंट्स, आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी बैंक के शेयरों को सबसे अधिक नुकसान हुआ. जबकि एनटीपीसी, टाटा मोटर्स, लार्सन एंड टुब्रो और नेस्ले के शेयर फायदे में रहे.
बता दें कि ईद-उल-फितर के अवसर पर बृहस्पतिवार को शेयर मार्केट, करेंसी मार्केट, कमोडिटी मार्केट बंद थे. इससे पहले बुधवार को तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 354.45 अंक यानी 0.47 प्रतिशत की बढ़त के साथ अपने अबतक के उच्चतम स्तर 75,038.15 अंक पर बंद हुआ.
वहीं, एनएसई निफ्टी भी 111.05 अंक यानी 0.49 प्रतिशत की बढ़त के साथ 22,753.80 अंक के अपने अबतक के उच्चतम स्तर पर बंद हुआ था.
शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने बुधवार को शुद्ध रूप से 2,778.17 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे.