‘तब देखेंगे औकात आपकी…’, कानपुर में पुलिस से भिड़े सपा विधायक, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
Kanpur News: कानपुर में उस समय गहमागहमी का माहौल बन गया जब सपा विधायक अमिताभ बाजपेई तमातमाते हुए थाने में घुस गए। इतना ही नहीं उन्होंने थाने में जमकर बवाल भी काटा। अमिताभ बाजपेई पुलिस के बड़े अधिकारी को औकात में रहने की सलाह तक दे डाली। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
आपको बता दें कि आज ईद के मौके पर ईदगाह से समाजवादी पार्टी के नेता सम्राट विकास को हिरासत में ले लिया था। सम्राट विकास पर आरोप था कि उन्होंने आचार संहिता का उल्लंघन किया है। इसके साथ ही वह लोगों को सड़क पर नमाज पढ़ने के लिए उकसा रहे हैं। पार्टी का इंडा लगवा रहे हैं।
सम्राट विकास को जब हिरासत में लेने के जानकारी सपा विधायक अमिताभ बाजपेई को हुई तो वह फौरन पनकी थाने पहुंचे गए। जहां उनके साथ गठगंधन प्रत्याशी आलोक मिश्रा भी मौजूद रहे। थाने में पहुंचते ही विधायक जी का पारा हाई हो गया। उन्होंने पुलिस को खूब खरी खोटी सुनाई। सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने कहा कि यदि आपके डीसीपी की औकात हो तो रामनवमी में ऐसा करके दिखा दें।
क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक अरमापुर ईदगाह में पुराने रीति-रिवाज से नमाज होनी थी। इस बीच समाजवादी पार्टी के नेता सम्राट विकास के सहयोगी स्टॉल में पार्टी का फ्लेक्स लगा लस्सी बांट रहे थे। मौके पर मौजूद पुलिस ने आचार संहिता के चलते इसे हटाने को कहा तो समाजवादी पार्टी के नेता सम्राट विकास पुलिस से ही बहस करने लगे। जिसके बाद डीसीपी विजय ढुल भी मौके पर पहुंच गये और सपा नेता से उनकी नोकझोंक शुरू हो गई।
तो वहीं सपा और इंडिया गठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं के इसकी जानकारी हुई तो सपा विधायक अमिताभ बाजपेई और कांग्रेस नेता आलोक मिश्रा थाने में पहुंच गए। थाने में बहस के बाद पनकी थानाध्यक्ष ने मानवेंद्र सिंह ने उन्हें उच्च अधिकारियों के पास जाने की सलाह दी।
थाने में हंगामे की खबर सुनते ही एसीपी मौके पर पहुंच गए। भड़के सपा विधायक ने एसीपी को भी नहीं छोड़ और उन्हें भी चैलेंज दे दिया कि मुसलमान है तो आप कैसी भी बात करेंगे। आपकी औकात है तो राम नवमी में यही करके दिखाना, हम देखेंगे हैसियत आपकी। यही डीसीपी होंगे और देखते हैं वो क्या करेंगे’।
थाने में काफी देर तक चले इस बवाल के बाद पुलिस ने सपा नेता सम्राट विकास पर 151 में चालान कर छोड़ दिया। इसके साथ ही सपा नेता पर आचार संहिता उल्लंघन और सरकारी काम में बाधा डालने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया।
Also Read: UP News : डंपर ने 5 लोगों को कुचला, ईद की नमाज पढ़कर लौट रहे थे वापिस, सबकी हुई मौत