CM केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर घमासान, विरोध प्रदर्शन के बीच दिल्ली BJP चीफ वीरेंद्र सचदेवा घायल
Sandesh Wahak Digital Desk: आम आदमी पार्टी (आप) के मुख्यालय के निकट मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं पर पुलिस द्वारा की गई पानी की बौछार से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा घायल हो गए।
दिल्ली आबकारी नीति मामले में केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद भाजपा उनके इस्तीफे की मांग कर रही है। पार्टी नेताओं ने बताया कि सचदेवा को कंधे पर चोट लगने और सांस लेने में दिक्कत की शिकायत के बाद राम मनोहर लोहिया (आरएमएल) अस्पताल में भर्ती कराया गया।
वहीं ‘आप’ ने सचदेवा के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की।
‘आप’ ने एक बयान में कहा, ”अगर भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष के साथ किसी प्रकार की कोई क्रूरता हुई है तो यह बेहद निंदनीय है लेकिन इससे यह भी पता चलता है कि न केवल दिल्ली के नागरिकों का बल्कि पुलिस का भी भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार पर से पूरा भरोसा उठ गया है।”
इससे पहले, ‘आप’ मुख्यालय की ओर मार्च से पहले भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल के पास मुख्यमंत्री बने रहने का ‘कोई नैतिक या कानूनी अधिकार नहीं’ है।
दिल्ली भाजपा प्रमुख ने कहा कि उच्च न्यायालय द्वारा उनकी गिरफ्तारी के खिलाफ याचिका खारिज किए जाने के बाद उन्हें तुरंत इस्तीफा दे देना चाहिए।
पूर्व केंद्रीय मंत्री हर्षवर्धन, पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता शाजिया इल्मी और दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह बिधूड़ी समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेताओं ने विरोध प्रदर्शन में हिस्सा लिया।
केजरीवाल जांच पूरी होने तक इस्तीफा दें
हर्षवर्धन ने कहा कि अब समय आ गया है कि केजरीवाल जांच पूरी होने तक इस्तीफा दें और जांच एजेंसी के साथ पूरा सहयोग करें।
प्रदर्शनकारी जब दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर ‘आप’ मुख्यालय की ओर बढ़ने लगे तो पुलिस ने उन्हें बैरिकेड लगाकर रोकने की कोशिश की। जब प्रदर्शनकारियों ने अवरोधकों को हटाने की कोशिश की तो पुलिस ने उन पर पानी की बौछार की। सचदेवा पानी की तेज धार लगने से सड़क पर गिर पड़े।
पार्टी नेताओं ने कहा कि उन्हें आरएमएल अस्पताल ले जाया गया और वह चिकित्सकों की निगरानी में हैं।
राज्य मीडिया प्रकोष्ठ के प्रमुख प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि दिल्ली भाजपा के लोकसभा चुनाव प्रभारी ओपी धनखड़ ने अस्पताल में सचदेवा से मुलाकात की।
केजरीवाल ने उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देते हुए उच्चतम न्यायालय का रुख किया है। भारत के प्रधान न्यायाधीश डी.वाई. चंद्रचूड़ ने कहा है कि वह उच्च न्यायालय के आदेश के खिलाफ अपनी याचिका को शीघ्र सूचीबद्ध करने के केजरीवाल के अनुरोध पर गौर करेंगे। उन्होंने केजरीवाल के वकील से एक ईमेल भेजने को कहा है।