Eid-ul-Fitr 2024 : भारत में आज दिखा चांद, कल देशभर में मनाई जाएगी ईद

Eid-ul-Fitr 2024 : देश के कई हिस्सों में आज शव्वाल यानी महीने का चांद नजर आया, जहां अब कल पूरे देश भर में धूमधाम से ईद मनाई जाएगी। आपको बता दें देश के कई राज्यों में आज भी ईद मनाई जा रही है, जिसमें केरल, कश्मीर और लद्दाख शामिल हैं। बता दें कई अन्य राज्यों में आज चांद का दीदार हुआ है, जिसकी वजह से बाकी के राज्यों में कल यानी गुरुवार को ईद का त्योहार मनाया जाएगा।

वहीं इस्लामिक कैलेंडर के अनुसार रमजान के बाद शव्वाल की पहली तारीख को ईद-उल-फितर मनाई जाती है, जहां ईद के दिन सुबह की नमाज पढ़ने के साथ ही इसकी शुरुआत हो जाती है। माना जाता है कि रमजान के दौरान साफ मन से रोजा रखने वाले और नमाज अदा करने वाले लोगों पर अल्लाह की रहमत बरसती है, वहीं ईद उल फितर के साथ ही रोजे का भी समापन हो जाता है।

इस दिन लोग सुबह नए कपड़े पहनकर नमाज अदा करते हुए अमन और चैन की दुआ मांगते हैं, ठीक उसके बाद वो एक दूसरे से गले मिलकर ईद की मुबारकबाद देते हैं। यही नहीं, इसके बाद लोगों का एक दूसरे के यहां जाना और अलग-अलग तरीकों से ईद का जश्न मनाने की शुरुआत होती है।

ईद-उल-फितर में मीठे पकवान विशेषकर सेंवईंयां बनाने का रिवाज है, जहां इस दिन लोग आपस में गले मिलकर एक दूसरे को ईद की मुबारकबाद देते हैं और प्रेम से एक-दूसरे को घर में बनी मिठाइयां व पकवान परोसते हैं, वहीं इस दिन लोग एक दूसरे को ईदी भी देते हैं. ईदी एक तरह से तोहफा होता है।

Also Read : अरविंद केजरीवाल की जेल में बिगड़ी तबीयत, शुगर लेवल फिर से बढ़ा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.