US News : सीट बेल्ट न पहनने पर अश्वेत को रोका, मार दी गोली
US News : अमेरिका के शिकागो से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां शिकागो पुलिस का एक वीडियो सामने आया है जिसमें सादे कपड़ों में 5 पुलिस अधिकारियों ने 41 सेकेंड में 100 राउंड फायरिंग की।
वहीं संदिग्ध व्यक्ति को रोकने के लिए पुलिस ने फायरिंग की जिसमें 26 साल के डेक्सटर रीड जो एक अश्वेत है उसकी मौत हो गई, वहीं कथित तौर पर माना जा रहा है कि मृत व्यक्ति की गाड़ी रोकने के लिए ही पुलिस ने ताबड़तोड़ फायरिंग की।
यह घटना पिछले महीने यानी 21 मार्च की है जब शिकागो पुलिस ने गाड़ी में रीड को रोकने के लिए उसकी कार को घेर लिया, वहीं पुलिस ने कथित तौर पर रीड को सीट बेल्ट न पहनने के लिए रोका था। जिसके बाद गाड़ी के अंदर बैठे व्यक्ति ने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर दिया, वहीं जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसपर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी।
मौके पर ही संदिग्ध की मौत हो गई, इस घटना का वीडियो भी पुलिस ने जारी किया है। दूसरी ओर जारी किए गए वीडियो पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं, जहां एक तरफ पुलिस अधिकारियों ने कहा कि रीड पहले गाडी से बाहर नहीं निकला। उसमें पुलिस पर फायरिंग भी की जिससे एक पुलिस अधिकारी घायल हो गया, जिसके बाद गाड़ी रोकने वाली अधिकारियों ने उसपर तकरीबन 100 गोलियां चला दीं।
Also Read : Ireland News : नए प्रधानमंत्री चुने गए साइमन हैरिस, दर्ज की रिकॉर्ड जीत