PM Justin Trudeau को लेकर Canada की खुफिया एजेंसी ने किये चौंकाने वाला खुलासा
Canada PM Justin Trudeau : कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को लेकर कनाडाई खुफिया एजेंसी ने बड़ा दावा किया है. खुफिया एजेंसी का कहना है कि कनाडा में हुए दो चुनावों में चीन ने गुपचुप तरीके से चुनाव को प्रभावित कर जस्टिन ट्रूडो को जितवाया गया. इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद कनाडा की राजनीति में हड़कंप मच गया है.
दो चुनावों में चीन की दखल की भूमिका को लेकर विपक्ष नाराज है. जिसे देखते हुए पीएम जस्टिन ट्रूडो ने एक जांच कमीशन का गठन किया है. कनाडा की खुफिया एजेंसी CSIS का कहना है कि चीन के संदिग्ध दखल के ठोस सबूत भी मिले हैं.
दो चुनावों में चीन ने की दखल
कनाडियन सिक्योरिटी इेंटेलिजेंस सर्विस की जांच रिपोर्ट में दावा किया गया है कि साल 2019 और 2021 के आम चुनाव में चीन ने दखल दिया है. इन चुनावों में जस्टिन ट्रूडो की लिबरल पार्टी को जीत मिली थी. रिपोर्ट में किए गए दावे के बाद कनाडा के सियासी गलियारों में हाहाकार मचा हुआ है.
जानकारी के अनुसार, कनाडियन सिक्योरिटी इेंटेलिजेंस सर्विस (CSIS) ने चुनावों में विदेशी दखल को लेकर एक डॉक्यूमेंट तैयार किया है. जिसमें दावा किया गया है कि चीन ने 2019 और 2021 में कनाडा में हुए आम चुनाव में हस्तक्षेप किया था. इन दोनों मामलों में विदेशी हस्तक्षेप के मजबूत सबूत हैं. चुनाव में चीन की मदद लेने के बदले चीन समर्थित या हितधारकों का समर्थन किया गया.