नैनीताल के बेतालघाट के पास में बड़ी सड़क दुर्घटना, खाई में पलटा वाहन, 8 की मौत
Sandesh Wahak Digital Desk: उत्तराखंड के नैनीताल जिले में बेतालघाट के पास मंगलवार सुबह एक बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई। यहां एक वाहन के खाई में पलटने से उसमें सवार आठ लोगों की मौत हो गयी। जबकि दो अन्य लोग गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती करवाए गए हैं।
पुलिस के अनुसार, चालक के अलावा दुर्घटना का शिकार सभी व्यक्ति नेपाल के महेंद्रनगर के रहने वाले थे और वे अपने घर जा रहे थे। हादसे के वक्त वाहन में 10 लोग सवार थे।
सूचना मिलने पर राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ) की टीम मौके पर पहुंची और खड्ड में 150 मीटर नीचे उतर कर राहत एवं बचाव अभियान शुरू किया।
पुलिस के मुताबिक, स्थानीय लोगों व पुलिस के साथ मिलकर एसडीआरएफ ने आठ शव निकाले जबकि हादसे में घायल हुए दो अन्य लोगों को तत्काल अस्पताल भेजा गया। चालक राजेंद्र कुमार नैनीताल जिले के बेतालघाट का निवासी था और वह भी मृतकों में शामिल है।
जानकारी के मुताबिक बेतालघाट के थानाध्यक्ष अनीश अहमद ने बताया कि देर रात ऊंचाकोट के मल्लागांव से टनकपुर तरफ 10 नेपाल मूल के लोगों को राजेन्द्र कुमार अपनी बोलेरो में ले जा रहा था। इस दौरान बोलेरो अनियंत्रित होकर 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
सूचना मिलने पर बेतालघाट पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू अभियान चलाया, जिसमें चालक समेत 8 लोगों को मौत की पुष्टि हो गयी है. वही अभी सर्च अभियान चलाया जा रहा है।
मृतकों की पहचान विश राम चौधरी (50), धीरज (45), अनंत राम चौधरी (40), विनोद चौधरी (38), उदय राम चौधरी (55), तिलक चौधरी (42) और गोपाल (58) के रूप में हुई है। वहीं शांति चौधरी और छोटू चौधरी घायल हैं।
Also Read: इंडिया गठबंधन का मंत्र जहां सत्ता वहां मलाई खाओ- पीएम नरेंद्र मोदी