Lucknow : शहीद पथ पर चलती सिटी बस में लगी आग, यात्रियों ने कूदकर बचाई जान
Lucknow News: प्रदेश की राजधानी लखनऊ के शहीद पथ पर उस वक्त अफरा-तफरी का माहौल बन गया। जब यहां चलती सिटी बस में अचानक आग लग गई। जिसके बाद बस में सवार यात्रियों ने कूद कर अपनी जान बचाई। हालांकि बस ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टल गया।
मिली जानकारी के अनुसार कानपुर रोड स्थित शहीद पथ पर ट्रांसपोर्ट नगर से कामता जा रही सिटी बस में अज्ञात कारणों से आग लग गई। सिटी बस में आग लगने के बाद यात्रियों में हड़कंप मच गया। देखते ही देखते सिटी बस आग का गोला बन गई। बस में आग लगने के बाद ड्राइवर ने फौरन बस को रोक दिया। जिसके बाद यात्रियों ने बस से कूद कर अपनी जान बचाई। बस में सवार सभी यात्रियों को दूसरी बसों से रवाना किया।
इस घटना की सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड को दी गयी। फायर ब्रिगेड के गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस मामले में सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज निगम के एचडी आरके त्रिपाठी ने बताया कि बस में अज्ञात कारणों के चलते आग लग गयी है।
हालांकि बस में सवार किसी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है। सभी यात्रियों को दूसरी बस से सुरक्षित गंतव्य की तरफ भेज दिया है। बस के आग लगने के कारणों का पता लगाने के लिए जांच के लिए आदेश दिए गए है।
Also Read: CM Yogi In Maharstra: पालघर में संतों की हत्या पर सीएम योगी का बयान, बोले- यूपी में किया तो उल्टा…