दिल्ली शराब घोटाले में AAP विधायक दुर्गेश पाठक को ED का समन, केजरीवाल के निजी सहायक से पूछताछ जारी
Delhi liquor scam: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी के बाद अब आप विधायक दुर्गेश पाठक की मुश्किलें बढ़ने वाली है। ईडी द्वारा दुर्गेश पाठक को समन भेजकर तलब किया गया है।
AAP विधायक का नाम गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान नकद भुगतान से संबंधित कुछ बयानों में सामने आया है। गोवा विधानसभा चुनाव के दौरान वह पार्टी के इंचार्ज थे। बता दें कि दुर्गेश पाठक राजिंदर नगर से विधायक हैं। इसके साथ ही वह 2012 में दिल्ली के रामलीला मैदान में आम आदमी पार्टी के गठन के बाद से ही पार्टी से जुड़े हुए हैं। गौरतलब है कि दिल्ली शराब नीति केस में प्रवर्तन निदेशालय वर्तमान में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के निजी सहायक बिभव कुमार से पूछताछ कर रही है।
अरविंद केजरीवाल को सीएम पद से हटाने की याचिका पर हाईकोर्ट ने लगाई फटकार
तो वहीं इससे पहले सोमवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने अरविंद केजरीवाल को सीएम पद से हटाने वाली याचिका खारिज कर दिया है। इसके साथ ही याचिकाकर्ता पर तगड़ा जुर्माना भी लगाया है।
आम आदमी पार्टी के ही पूर्व MLA रहे संदीप कुमार ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में CM केजरीवाल की गिरफ्तारी और जेल जाने के बाद उन्हें पद से हटाने के लिए कोर्ट का रुख किया था। संदीप कुमार की याचिका की दिल्ली हाई कोर्ट के न्यायाधीश सुब्रमण्यम प्रसाद ने टिप्पणी की। इससे पहले अन्य लोगों की ओर से दाखिल इसी तरह की दो याचिकाएं पहले ही हाईकोर्ट की ओर से खारिज कर दी गई थीं।
गौरतलब है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को ईडी ने आबकारी नीति मामले में 21 मार्च को गिरफ्तार किया था। इसके बाद अदालत ने उन्हें एक अप्रैल तक ईडी रिमांड पर भेज दिया। रिमांड खत्म होने के बाद कोर्ट ने उन्हें 15 अप्रैल तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया। इस समय केजरीवाल तिहाड़ जेल में हैं। उनकी गिरफ्तारी के बाद से ही विपक्षी पार्टियां मुख्यमंत्री के पद से इस्तीफे की मांग कर रही है। जबकि आम आदमी पार्टी ये साफ कर चुकी है कि केजरीवाल मुख्यमंत्री के पद पर बने रहेंगे।
Also Read: ‘ये सिर्फ पब्लिसिटी स्टंट…’, केजरीवाल को CM पद से हटाने की मांग करने वाली…