Loksabha Election 2024 : पहली बार मध्य प्रदेश पहुंचे पीएम मोदी, जबलपुर में कर रहे रोड शो
Loksabha Election 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य प्रदेश के जबलपुर में रोड शो कर रहे हैं, जहां पीएम मोदी के इस रोड शो की शुरुआत शहर के भगत सिंह चौक से हुई है। वहीं यह रोड शो करीब 1.2 किलोमीटर लंबा है और आदि शंकराचार्य चौक पर इसका समापन होगा। जानकारी के अनुसार पीएम मोदी खुली जीप में सवार हैं और उनके साथ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी मौजूद हैं।
वहीं पीएम मोदी अपने हाथ में कमल का निशान लेकर लोगों का अभिवादन कर रहे हैं, रोड शो के दौरान लोगों का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला है। पीएम मोदी के स्वागत में रोड के दोनों तरफ कहीं नृत्य तो कहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम होता नजर आया, इसके साथ ही पारंपरिक पोशाक में कुछ महिलाएं पीएम मोदी पर फूल बरसाती हुईं नजर आई हैं।
पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए सड़क के दोनों ओर कार्यकर्ताओं और समर्थकों की भारी भीड़ देखने को मिली है, पीएम मोदी के रोड शो को देखते हुए जबलपुल बाजार के लाइट और झालरों से सजा दिया गया है।
बता दें आचार संहिता लागू होने के बाद रविवार को मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री का यह पहला दौरा है, जहां जबलपुर, मंडला, बालाघाट और छिंदवाड़ा संसदीय क्षेत्र मध्य प्रदेश के महाकौशल क्षेत्र (दक्षिण-पूर्व) में हैं, जहां आदिवासी मतदाताओं की संख्या अच्छी खासी है, वहीं यहां 19 अप्रैल को मतदान होगा।
Also Read : Lok Sabha Election: अनंतनाग में मुफ्ती बनाम गुलाम, PDP ने तीन सीटों के लिए उतारे उम्मीदवार