Loksabha Election 2024 : आकाश आनंद ने मायावती का संदेश पढ़ा, कहा- अपने वोट की कीमत समझें
Loksabha Election 2024 : बसपा के राष्ट्रीय कोआर्डिनेटर आकाश आनंद रविवार को बुलंदशहर पहुंचे। लोकसभा प्रत्याशी राजेन्द्र सोलंकी के लिए वोट मांगा। आकाश आनंद ने बसपा सुप्रीमो मायावती का संदेश पढ़ा। कहा, बसपा सुप्रीमो ने मतदाताओं से अपील की है कि संविधान कीमती है, इसकी रक्षा के लिए जागरूक रहें।
वहीं खरीद-फरोख्त, धर्म-जाति में बांटने वाली स्वार्थी राजनीति के प्रति जागरूक रहें, जहां अपनी ताकत और वोट की कीमत समझें और बाबा साहब के सपनों को साकार बनाएं। जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विपक्षी दल यह कहकर भ्रम फैला रहे हैं कि हाथी के बोझ से किताब दब चुकी है जबकि सच ये है कि संविधान निर्माता बाबा साहेब की किताब और सोच कभी दब नहीं सकती।
वहीं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राजस्थान के भरतपुर में कांग्रेस पर जुबानी हमला बोला। जहां उन्होंने कहा कि कांग्रेस नहीं चाहती है कि देश की समस्याओं का समाधान हो, क्योंकि कांग्रेस खुद अपने आप में समस्या है। कांग्रेस गरीबों को भूखा मारती और आतंकवादियों को बिरयानी खिलाती है।
डिप्टी CM केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि अखिलेश यादव की राजनीति वोट बैंक की है। वोट बैंक की राजनीति को जनता ने नकार दिया है। कांग्रेस ने शनिवार रात दूसरे चरण के चुनाव के लिए 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के अलावा पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी का नाम टॉप पर है।
Also Read : Mukhtar Ansari News: मुख्तार अंसारी के घर पहुंचे अखिलेश यादव, अफजाल अंसारी और परिवार से की मुलाकात