Gold Price : तेजी से चढ़ रहा सोना, इस साल यह आकंड़ा पार करने की संभावना
Gold Price : सोने में फिलहाल रिकॉर्ड तोड़ तेजी देखी जा रही है, जहां 24 कैरेट सोने के दाम 69,882 रुपए और जेवराती (22 कैरेट) सोने की कीमत 64,012 रुपए प्रति 10 ग्राम पर पहुंच चुकी है। दूसरी ओर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि अभी इसकी कीमतें और बढ़ेंगी। वहीं अमेरिका में ब्याज दर में कटौती पर अनिश्चितता के बीच डॉलर में कमजोरी से सोना ऊंचाई छू रहा है।
ऐसे बढ़ रहा सोना | Gold Price Hike
बता दें बीते 6 माह में सोना पहले ही लगभग 25% रिटर्न दे चुका है, इसके साथ ही यह बीते 6 महीनों में ही 57 हजार से 70 हजार पर पहुंच गया है। वहीं इस साल यानी महज तीन महीने में भी इसने 10% से अधिक रिटर्न दिया है, यह ट्रेंड आगे भी जारी रह सकता है।
वहीं 2024 के आखिर तक सोने की कीमत 72,000 रुपए तक पहुंच सकती है, जिसका मतलब है कि सोने में 2 हजार रुपए से अधिक की तेजी की और गुंजाइश है। ऐसे में गोल्ड ज्वेलरी खरीदने और सोने में निवेश का यह बेहतर मौका हो सकता है।
इतने सालों में इतने बढ़े है दाम
बता दें सोने की कीमतों में बीते 20 सालों से लगातार तेजी देखी जा रही है। वहीं कमोडिटी एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर महंगाई बढ़ी तो सोने के दाम और बढ़ेंगे। इसके साथ ही अमेरिका के चुनाव के नतीजों का असर भी सोने पर हो सकता है, वहीं अभी सोने की कीमतों में और उछाल आ सकता है।
Also Read : जल्दी पैसे कमाने के 10 आसान तरीके, घर बैठे हो सकती है अच्छी कमाई, जानें कैसे ?