‘चाहे राहुल गांधी के जीजा आएं या दीदी…’, अमेठी चुनाव को लेकर केशव प्रसाद मौर्य का कांग्रेस पर वार
UP Politics: लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर अब कुछ ही समय शेष है। ऐसे में सियासी बयानबाजी भी तेज हो गई है। यूपी की अमेठी की लोकसभा सीट से रॉबर्ड वाड्रा के चुनाव लड़ने की चर्चा है। इस पर यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पलटवार करते हुए कहा कि चाहे राहुल गांधी के जीजा आएं या दीदी…लेकिन अमेठी और रायबरेली में कमल ही खिलेगा।
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ‘कांग्रेस अमेठी और रायबरेली को अपनी जागीर समझती थी। अब युवाओं ने ही राहुल गांधी का नशा उतार दिया है। इस बार के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का नशा भी पूरी तरह से उतर जाएगा’।
अखिलेश यादव को लेकर कही ये बात
इसके साथ ही केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर भी निशाना साधा। उन्होंने अखिलेश यादव के गाजीपुर दौरे पर कहा कि ‘आधी छोड़ सारी को धावे, दूई में हाथ एको न आवे…अखिलेश यादव कहीं भी जा सकते हैं’। केशव प्रसाद ने कहा कि ‘यह वोट बैंक की राजनीति करने की उनकी अशुद्धि कोशिश है। लेकिन समाजवादी पार्टी लोकसभा चुनाव में समाप्तवादी पार्टी बन जाएगी’।
आपको बतादें कि हालही में प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा ने अपने राजनीतिक पदार्पण का संकेत दिया था। उन्होंने यूपी में एक न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा था कि अमेठी के लोग मुझसे उम्मीद करते हैं कि अगर मैं सांसद बनने का फैसला करता हूं तो मैं उनका प्रतिनिधित्व करूं। गौरतलब है कि अमेठी में पिछली बार बीजेपी नेता स्मृति ईरानी ने जीत दर्ज की थी।
केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि ‘इंडिया गठबंधन का कोई भविष्य नहीं है, कुछ भी कर लें लेकिन खिलेगा कमल ही। हर निर्वाचन क्षेत्र में हमारे उम्मीदवार प्रधानमंत्री मोदी हैं। चुनाव निशान कमल का फूल है। बाकी सब जाओ भूल’।
Also Read: UP Politics: योगी सरकार के मंत्री ने जताई अंसारी परिवार से हमदर्दी, कहा-…