Virat Kohli Records: किंग कोहली के ‘विराट’ आंकड़ें, पिछली सात पारियों में जड़ दिए 3 शतक

Virat Kohli Records: स्टार बल्लेबाज विराट कोहली इन दिनों ज़बरदस्त फॉर्म में हैं. यही वजह है कि इन दिनों उनका बल्ला आग उगल रहा है. विराट कोहली आईपीएल 2024 में पहला शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए टूर्नामेंट के मैच नंबर 19 में कोहली ने बेंगलुरु के लिए 72 गेंदों में 12 चौके और 4 छक्कों की मदद से 113* रनों की पारी खेली.

बता दें कि यह आईपीएल में विराट कोहली का 8वां शतक था. आरसीबी के पूर्व कप्तान इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज़ हैं. इसके अलावा भी किंग कोहली ने कई रिकॉर्ड्स पर कब्ज़ा किया. तो आइए जानते हैं उनके कुछ अहम कीर्तिमान.

आईपीएल में सबसे ज़्यादा कैच

कोहली आईपीएल में बतौर फील्डर सबसे ज़्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने सुरेश रैना को पछाड़ दिया है. किंग कोहली ने 110 कैच पूरे कर लिए हैं, जबकि रैना ने अपने आईपीएल करियर में 109 कैच लिए थे. रैना आईपीएल इतिहास के बेहतरीन फील्डर्स में से एक रहे हैं.

लगाया 8वां शतक

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ खेले गए मैच में कोहली ने अपने आईपीएल करियर का आठवां शतक जड़ा. हालांकि 8वें शतक से पहले भी वह टूर्नामेंट में सबसे ज़्यादा सेंचुरी लगाने वाले बल्लेबाज़ थे. कोहली 8 शतक के साथ सबसे ज़्यादा शतक लगाने वाले बैटर्स की लिस्ट में अव्वल नंबर पर हैं. फिर जोस बटलर और क्रिस गेल 6-6 शतक के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर हैं.

पिछली सात पारियों में 3 शतक

विराट कोहली ने आईपीएल की पिछली 7 पारियों में 3 शतक जड़ दिए हैं. इससे पहले 2023 के आईपीएल में कोहली ने हैदराबाद और गुजरात के खिलाफ शतक जड़ा था.

60 फिफ्टी प्लस स्कोर

विराट कोहली अब तक आईपीएल करियर में 242 मुकाबले खेल चुके हैं. इन मैचों की 234 पारियों में उन्होंने 38.28 की औसत और 130.63 के स्ट्राइक रेट से 7579 रन बना लिए हैं. कोहली आईपीएल इतिहास में 7500 रनों का आंकड़ा पार करने वाले पहले बैटर हैं. इस दौरान उन्होंने 60 बार फिफ्टी प्लस स्कोर बनाया है, जिसमें 52 अर्धशतक और 8 शतक शामिल हैं.

Get real time updates directly on you device, subscribe now.