खजुराहो से सपा प्रत्याशी का नामांकन हुआ कैंसिल, अखिलेश बोले- यह लोकतंत्र की हत्या
Sandesh Wahak Digital Desk : मध्य प्रदेश की खजुराहो लोकसभा सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी मीरा दीपनारायण यादव का नामांकन फॉर्म रिजेक्ट हो गया है, जहां फॉर्म पर निश्चित जगह हस्ताक्षर नहीं करने और पुरानी नामावली लगाने के चलते पन्ना जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार मिश्रा ने यह फैसला लिया है।
वहीं नामांकन रद्द होने के खिलाफ सपा प्रत्याशी मीरा यादव हाईकोर्ट जाने की तैयारी कर रही हैं। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने मीरा का पर्चा खारिज होने के मामले में कड़ी नाराजगी जताई है। जहां उन्होंने कहा कि खजुराहो सीट से इंडिया गठबंधन की सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त करना सरेआम लोकतंत्र की हत्या है।
कहा जा रहा है कि हस्ताक्षर नहीं थे, तो फिर देखने वाले अधिकारी ने फॉर्म लिया ही क्यों। यह सब बहाने हैं और हार चुकी भाजपा की हताशा, जो न्यायालय के कैमरे के सामने छल कर सकते हैं।
वो फॉर्म मिलने के बाद पीठ पीछे क्या-क्या साजिश रचते होंगे। भाजपा बात में ही नहीं काम में भी झूठी है और समस्त प्रशासनिक तंत्र को भ्रष्ट बनाने की दोषी भी। इस घटना की भी न्यायिक जांच हो, किसी का पर्चा निरस्त करना लोकतांत्रिक अपराध है।
Also Read : Loksabha Election 2024 : तेजस्वी यादव और मुकेश साहनी के बीच हुआ गठबंधन, VIP पार्टी को मिलीं 3 सीटें