नुसरा फ्रंट के सह-संस्थापक की हुई मौत, आत्मघाती हमलावर ने किया विस्फोट
Syria News : उत्तर-पश्चिमी सीरिया में बृहस्पतिवार देर रात एक आत्मघाती हमलावर द्वारा किए गए विस्फोट में, आतंकवादी संगठन अल-कायदा से जुड़े संगठन के सीरियाई सह-संस्थापक की मौत हो गई। वहीं एक युद्ध निगरानीकर्ता ने यह जानकारी दी।
कुछ कार्यकर्ताओं ने बताया कि बम विस्फोट में अबू मारिया अल-कहतानी की मौत हो गई, अबू मारिया अल-कहतानी का असली नाम मयसारा अल-दुबौरी था। बता दें अल-कहतानी सीरिया में नुसरा फ्रंट का सह-संस्थापक था, जोकि एक आतंकवादी समूह है। समूह ने बाद में अपना नाम हयात तहरीर अल-शाम रख लिया और दावा किया कि उसने अल कायदा के साथ संबंध तोड़ दिए हैं।
ब्रिटेन के ‘ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स’ के अनुसार हमलावर देर शाम इदलिब प्रांत के सरमादा शहर में अल-कहतानी के गेस्ट हाउस में घुस गया और अपने विस्फोटकों से खुद को उड़ा लिया।
इसके पहले हाल ही में सीरिया उस वक्त सुर्खियों में आया था जब राजधानी दमिश्क हवाई हमलों से दहल गई थी। सीरिया में मौजूद ईरानी दूतावास पर संदिग्ध इजराइली विमानों ने बमबारी की थी। सीरिया में ईरान के वाणिज्य दूतावास पर इजराइली हमले में ईरान के दो जनरल और पांच अधिकारी मारे गए थे।