आप नेता आतिशी को चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस, जल्द मांगा जवाब
Sandesh Wahak Digital Desk : आम आदमी पार्टी की मुश्किलें कम होती नहीं नजर आ रही हैं, जहां संजय सिंह की रिहाई के बाद जहां पार्टी को थोड़ी राहत मिली थी इस बीच चुनाव आयोग ने दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी को नोटिस भेज दिया है। वहीं आयोग ने यह नोटिस बीजेपी की शिकायत के बाद भेजा, चुनाव आयोग ने आतिशी से 6 अप्रैल की शाम 5 बजे तक जवाब देने को कहा।
वहीं आतिशी ने आरोप लगाया था कि उन्हें बीजेपी जॉइन करने का ऑफर किया गया है। चुनाव आयोग ने दिल्ली की मंत्री आतिशी से कहा कि वह भाजपा के अवैध खरीद-फरोख्त के प्रयास संबंधी अपने बयान को लेकर तथ्यों को आयोग के सामने रखें। इसके पहले बीजेपी की दिल्ली इकाई ने आतिशी को मानहानि नोटिस भेजा था और अपने एक ‘‘बेहद करीबी’’ व्यक्ति के माध्यम से उन्हें भाजपा में शामिल होने के दावे पर सार्वजनिक रूप से माफी मांगने को कहा था।
आतिशी ने इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा था कि भाजपा को ऐसे माध्यमों से आप नेताओं पर हमला करने के बजाय चुनाव में उनकी पार्टी से लड़ना चाहिए। दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी ने दावा किया था कि उनके सहित ‘आप’ के चार वरिष्ठ नेताओं सौरभ भारद्वाज, राघव चड्ढा और दुर्गेश पाठक को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।
Also Read : Katchatheevu Island Row: कच्चातिवू द्वीप विवाद पर मंत्री डगलस देवानंद ने दिया जवाब, कहा- ‘श्रीलंका से वापस लेने के…’