Katchatheevu Island Row: कच्चातिवू द्वीप विवाद पर मंत्री डगलस देवानंद ने दिया जवाब, कहा- ‘श्रीलंका से वापस लेने के…’

Katchatheevu Island Row: कच्चातिवू द्वीप लेकर देश में राजनीतिक पार्टियों के बीच ज़ोरदार घमासान जारी है. एक ओर जहां केंद्र मोदी सरकार कांग्रेस के रवैये पर सवाल खड़े कर रही है, तो वहीं दूसरी ओर मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस इस मुद्दे को लेकर भाजपा पर चुनावी फायदे के आरोप लगा रही है. हालांकि, इन सबके बीच कच्चातिवू द्वीप मामले पर श्रीलंका ने जवाब दिया है.

दरअसल, कच्चातिवू द्वीप के मामले को लेकर श्रीलंका सरकार के मत्स्य पालन मंत्री डगलस देवानंद ने कहा है कि कच्चातिवू द्वीप को श्रीलंका से वापस लेने संबंधी भारत से आ रहे बयानों का कोई आधार नहीं है.

श्रीलंका के वरिष्ठ तमिल नेता देवानंद की यह टिप्पणी पीएम मोदी कांग्रेस और उसकी सहयोगी द्रविड़ मुनेत्र कषगम (द्रमुक) पर निशाना साधे जाने के कुछ दिन बाद आयी है. पीएम मोदी ने दोनों दलों पर 1974 में कच्चातिवू द्वीप श्रीलंका को सौंपने में राष्ट्रीय हितों की अनदेखी करने का आरोप लगाया गया था.

देवानंद ने कहा कि मुझे लगता है कि भारत अपने हितों को देखते हुए इस जगह को हासिल करने पर काम कर रहा है. ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि श्रीलंकाई मछुआरों की उस क्षेत्र तक कोई पहुंच न हो और श्रीलंका संसाधन से युक्त इस क्षेत्र पर कोई अधिकार का दावा नहीं करे.

तमिल नेता देवानंद ने आगे कहा कि कच्चातिवू को श्रीलंका से वापस लेने के बयानों का कोई आधार नहीं है.

Also Read: Pakistan : रेड कार्पेट पर लगा बैन, कैबिनेट मंत्री नहीं लेंगे सैलरी

Get real time updates directly on you device, subscribe now.