Delhi Liquor Case : के.कविता की जमानत पर कोर्ट में सुनवाई पूरी, इस दिन आएगा फैसला
Delhi Liquor Case : दिल्ली शराब घोटाला मामले में सीएम केजरीवाल की गिरफ्तारी से कुछ दिनों पहले ही BRS नेता के.कविता को गिरफ्तारी किया गया था, जहां उनकी अंतरिम जमानत की अर्जी पर कोर्ट में सुनवाई अब पूरी हो गई है, वहीं कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है। जमानत याचिका पर राउज एवेन्यू कोर्ट अगले सोमवार यानी 8 अप्रैल को फैसला सुनाएगा, वहीं कोर्ट के.कविता की नियमित जमानत याचिका पर 20 अप्रैल को सुनवाई करेगी।
के.कविता के वकील अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि कोर्ट में सिर्फ जमानत के लिए बहस हुई है, जहां सिंघवी ने कहा कि कविता के बच्चे के एग्जाम अप्रैल महीने में शुरू होने वाले हैं। वहीं उनके 16 साल के बच्चे को एग्जाम के समय मां के समर्थन की जरूरत है, मां की कमी को न तो भाई और न ही पिता पूरी कर सकता है, ऐसे में उन्हें जमानत दी जानी चाहिए।
कविता की ओर से अपनी बात कहने के बाद ईडी ने अपना पक्ष रखा, वहीं सुनवाई के दौरान ED ने के.कविता की जमानत याचिका का विरोध किया। जांच एजेंसी ने कहा कि आरोपी कविता ने कुछ गवाहों को अपना बयान बदलने के लिए कहा था, वो कुछ लोगों पर दबाव बनाने में कामयाब भी हो गई हैं। इसके साथ ही ईडी ने कहा कि जिन लोगों पर दबाव बनाया जा रहा था उनमें से एक व्यक्ति हमारे पास आया और उसने हमें बताया, गवाह ने सबूत नष्ट करने की भी बात कही थी।
Also Read : हेमंत सोरेन की बढ़ी मुश्किलें, PMLA कोर्ट ने लिया संज्ञान, अब चलेगा मुकदमा