यूपी में हिजबुल मुजाहिद्दीन के तीन संदिग्ध आतंकी गिरफ्तार, UP ATS ने की बड़ी कार्रवाई
Sandesh Wahak Digital Desk: यूपी ATS ने दो पाकिस्तानी नागरिकों समेत तीन संदिग्ध आतंकियों को आज गिरफ्तार किया है। ये लोग ISI की मदद से भारत में आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। एटीएस के मुताबिक, पिछले कुछ समय से सूचना मिल रही थी कि कुछ पाकिस्तानी नागरिक, पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI की मदद से नेपाल सीमा के रास्ते भारत में प्रवेश करने वाले हैं, और भारत में आतंकी घटना को अंजाम देने का मंसूबा रखते हैं। इन तीन आतंकियों में एक आतंकी हिजबुल मुजाबहिद्दीन के एक मिलिटेंट के साथ जिहाद की ट्रेनिंग भी कर चुका है।
इस सूचना को एटीएस की फील्ड इकाई गोरखपुर द्वारा सर्विलान्स करते हुए जांच की गई तो पता चला कि दो पाकिस्तानी शख्स भारत नेपाल सीमा के तटवर्ती गांव शेख फरेन्दा होते हुए, गुप्त रास्ते से भारत में प्रवेश करने वाले हैं। जिसके बाद एटीएस ने कार्रवाई करते हुए तीनों आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गए आतंकियों के दो पाकिस्तानी पासपोर्ट, 7 डेबिड और क्रेडिट कार्ड, 3 आधार कार्ड, दो एयर टिकट, विदेशी मुद्रा और अन्य सामान बरामद हुआ है।
एटीएस ने नेपाल-भारत (सोनौली बॉर्डर) से तीन अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
- मोहम्मद अल्ताफ, निवासी- रावलपिंडी, पाकिस्तान
- सैय्यद गजनफर, निवासी- इस्लामाबाद, पाकिस्तान
- नासिर अली, निवासी- श्रीनगर जम्मू-कश्मीर, भारत को गिरफ्तार कर लिया गया।
मोहम्मद अल्ताफ ने शुरुआती पूछताछ में बताया कि उसका जम्मू-कश्मीर में हुआ था और कारगिल युद्ध के बाद वह हिजबुल मुजाहिदीन के एक मिलिटेन्ट के साथ जिहाद की ट्रेनिंग के लिए पाकिस्तान चला गया। अलताफ ने बताया कि वह हमेशा से ही चाहता था कि कश्मीर, पाकिस्तान का हिस्सा बने।
इसी उद्देश्य से अलताफ ने पाकिस्तान पहुंचकर आईएसआई के निर्देशन में हिजबुल मुजाहिदीन के मुजफ्फराबाद कैम्प में जेहादी प्राशिक्षण लिया। अलताफ ने बताया कि पाकिस्तानी खुफिया एजेन्सी आईएसआई, कश्मीर स्थित आतंकी संगठन हिजबुल मुजाहिदीन के साथ मिलकर भारत में आतंक फैलाने के उद्देश्य से भारतीय लोगों को अपनी तंजीम में जोड़ रहे हैं।
Also Read: लखनऊ एयरपोर्ट पर हिरासत से फरार हो गये 30 तस्कर, 8 कस्टम अफसरों पर…