Lucknow Crime : स्ट्रीट डॉग को खंभे से बांधकर पीटा, दंपती की हुई गिरफ्तारी
Lucknow Crime News : लखनऊ के गोमतीनगर के उजरियांव इलाके में दंपती ने स्ट्रीट डॉग को बिजली के खंभे में बांधकर डंडे से पीटा, जहां इसके बाद बाइक में बांधकर घसीटते हुए ले जाकर कुछ दूरी पर फेंक दिया। वहीं शिकायत पर मंगलवार शाम एक एनजीओ की अध्यक्ष व पुलिस पहुंची तो आरोपी दंपती ने उन लोगों से अभद्रता व हाथापाई की, इसके साथ ही पुलिस ने दंपती को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ गोमतीनगर थाने में केस दर्ज किया है।
उजरियांव लोधपुरवा इलाके में बिजली मिस्त्री जगदीश उर्फ अप्पा रहते हैं। दि हेल्पिंग हैंड्स एनजीओ की अध्यक्ष चारू खरे के अनुसार एक अप्रैल को जगदीश व उनकी पत्नी सोनम ने एक स्ट्रीट डॉग को बिजली के खंभे में तार से बांध दिया। इसके बाद दोनों ने उसे डंडे से पीटना शुरू कर दिया। यह देख लोगों की भीड़ जमा हो गई। दंपती ने डॉग को इतना पीटा कि उसके शरीर पर गंभीर चोटें आ गईं।
इसके बाद जगदीश ने डॉग को बाइक के पीछे बांधा और घसीटते हुए वहां से ले जाकर कुछ दूरी पर फेंक दिया। इस संबंध में चारू खरे ने मंगलवार को आरोपी दंपती के खिलाफ गोमतीनगर थाने में केस दर्ज कराया। पुलिस ने आरोपी दंपती को शांतिभंग के तहत गिरफ्तार किया है। चारू खरे ने बताया कि घटना के वक्त वहां जमा भीड़ ने दंपती को रोकने की कोशिश नहीं की। वे लोग तमाशबीन बने रहे और वीडियो बनाते रहे। दंपती की क्रूरता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है।
Also Read : लखनऊ एयरपोर्ट पर हिरासत से फरार हो गये 30 तस्कर, 8 कस्टम अफसरों पर गिरी गाज