स्वामी प्रसाद और संघमित्रा समेत 5 के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी, जानिए क्या है मामला?
Sandesh Wahak Digital Desk : राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी के प्रमुख स्वामी प्रसाद मौर्य और उनकी सांसद बेटी संघमित्रा मौर्य समेत पांच लोगों के खिलाफ लखनऊ की एमपी-एमएलए कोर्ट ने गिरफ़्तारी वारंट जारी किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक ये पूरा मामला धोखाधड़ी, मारपीट, जान से मारने की धमकी और साज़िश से जुड़ा है।
एमपी-एमएलए कोर्ट ने स्वामी प्रसाद मौर्य, संघमित्रा मौर्य, सूर्य प्रकाश शुक्ला, नीरज तिवारी, ऋतिक सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया है। संघमित्रा मौर्य पर बिना तलाक लिए धोखे से दीपक स्वर्णकार से शादी का आरोप है। मामले में कोर्ट में हाज़िर न होने पर MP-MLA कोर्ट ने गिरफ्तारी वारंट जारी किया है।
वादी दीपक के मुताबिक वो और संघमित्रा मौर्या 2016 से लिवइन रिलेशन में रह रहे थे। वादी के मुताबिक संघमित्रा और स्वामी प्रसाद ने बताया कि संघमित्रा का पूर्व की शादी में तलाक हो गया है। जिसके बाद तीन जनवरी 2019 को दीपक ने संघमित्रा के घर पर उनसे शादी कर ली। जबकि 2019 के चुनाव में शपथ पत्र देकर संघमित्रा ने खुद को अविवाहित बताया था। वादी के मुताबिक संघमित्रा का तलाक मई 2021 में हुआ था।
वादी का आरोप है कि जब 2021 में उसने विधि विधान से शादी का प्रस्ताव रखा तो उसके ऊपर जानलेवा हमला किया गया। अब इस मामले में अगली सुनवाई 16 अप्रैल को होगी।
Also Read: Lok Sabha Election 2024: हेमा मालिनी ने मथुरा सीट से नामांकन भरा, बोलीं- जो काम बचे उन सभी को…