Anil Sharma Joins BJP: बिहार के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने थामा भाजपा का दामन, कहा- ‘खरगे-सोनिया सबसे ज्यादा सांप्रदायिक’
Anil Sharma Joins BJP: लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी को बड़ा झटका लगा है. दरअसल, बिहार कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष रहे अनिल शर्मा आज यानी 4 अप्रैल को बीजेपी में शामिल हो गए हैं. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस पर जमकर हमला बोला.
बीजेपी में शामिल ने कहा कि कांग्रेस सांप्रदायिक पार्टी बन चुकी है. और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और सोनिया गांधी सबसे ज्यादा सांप्रदायिक लोगों की कैटेगरी में आते हैं. बता दें कि दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में अनिल शर्मा को पार्टी की सदस्यता दिलवाई गई.
अनिल शर्मा ने कहा कि सोनिया गांधी ने अयोध्या में हुए राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम के निमंत्रण को ठुकराया। लेकिन जब इटली में मदर टेरेसा से जुड़ा कार्यक्रम हुआ, तो उन्होंने कांग्रेस के प्रतिनिधि को भेजा. उन्होंने आगे आरोप लगाया कि मल्लिकार्जुन खरगे किस तरह से एक धर्म विशेष के प्रति नजरिया रखते हैं.
शर्मा ने खरगे का एक बयान भी सुनाया जिसमें कहा गया कि अगर नरेंद्र मोदी का राज आ जाएगा, तो देश में सिर्फ सनातन का ही राज होगा. खैर, अब देखने वाली बात होगी कि अनिल शर्मा के भाजपा में आने से पार्टी को कितना फायदा मिलता है.