Share Market Update : सेंसेक्स 74,501 और निफ्टी ने 22,619 का स्तर छुआ, अब ऐसा हो रहा कारोबार
Share Market Update : शेयर बाजार में आज यानी 4 अप्रैल को नया रिकॉर्ड हाई बनाया, जहां सेंसेक्स ने 74,501 का और निफ्टी ने 22,619 का ऑल टाइम हाई बनाया। वहीं अब मार्केट अपने ऑल टाइम से फिसलकर नीचे आ गया है।
सेंसेक्स करीब 15 अंक की गिरावट के साथ 73,850 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, निफ्टी में भी 15 अंक की गिरावट है, यह 22,415 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 9 में तेजी और 21 में गिरावट देखने को मिल रही है।
इनमें दिखी तेजी | Share Market Update
NSE के सेक्टोरल इंडेक्स की बात करें तो ज्यादातर सेक्टरों में तेजी देखने को मिल रही है, जहां निफ्टी बैंक में 0.75%, निफ्टी फाइनेंशियल सर्विसेज में 0.70%, निफ्टी मेटल में 0.57% और निफ्टी प्राइवेट बैंक में 0.80% की तेजी है। इसके साथ ही निफ्टी ऑटो, IT, फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर में मामूली गिरावट देखने को मिल रही है।
दूसरी ओर वोडाफोन आइडिया के शेयर में 2% से ज्यादा की तेजी देखने को मिल रही है, जहां सुबह 10 बजे कंपनी का शेयर 2.21% की तेजी के साथ 13.85 के स्तर पर कारोबार कर रहा था। वहीं बीते दिन वोडाफोन आइडिया लिमिटेड (VIL) के शेयर होल्डर्स ने इक्विटी और इक्विटी-लिंक्ड सिक्योरिटीज के माध्यम से 20 हजार करोड़ रुपए जुटाने की मंजूरी दी थी, इसी का असर आज शेयर में देखने को मिल रहा है।
Also Read : Byju’s Crisis : फाउंडर बायजू रवीन्द्रन की नेटवर्थ हुई जीरो, फोर्ब्स ने इस लिस्ट से किया बाहर