Meerut Loksabha Seat: टिकट कटने के बाद अतुल प्रधान ने की इस्तीफे की पेशकश, सपा में मचा हड़कंप

Meerut Loksabha Seat: लोकसभा चुनाव से ठीक पहले समाजवादी पार्टी ने मेरठ से एकबार फिर प्रत्याशी बदल दिया है। और इसबार सुनीता वर्मा को टिकट दिया गया है। बता दें कि आज वह नामांकन दाखिल करेंगी। वहीं, योगेश वर्मा लखनऊ के लिए रवाना हो गए हैं। वहीं, टिकट कटने से नाराज़ अतुल प्रधान ने इस्तीफे की पेशकश कर दी है।

उन्होंने कहा कि यदि मेरा टिकट कटा तो मैं विधायक पद से इस्तीफा दूंगा। कहा जा रहा है कि वह विधानसभा अध्यक्ष को आज ही इस्तीफा भेज सकते हैं।

अतुल प्रधान का मेरठ से लोकसभा का टिकट कटा है। बुधवार को ही उन्होंने नामांकन दाखिल किया था। चर्चा है कि अतुल प्रधान समाजवादी पार्टी से भी इस्तीफा दे सकते हैं। बता दें कि अतुल का टिकट काटकर अखिलेश यादव ने अब सुनीता वर्मा को टिकट दिया है।

जयंत चौधरी ने एक्स पर ली चुटकी, बोले- विपक्ष में कुछ घंटों के लिए ही मिलता है टिकट

वहीं, बार बार प्रत्याशियों के बदले जाने और उनका टिकट काटे जाने को लेकर जयंत चौधरी ने एक्स पर चुटकी ली है। उन्होंने एक पोस्ट करते हुए लिखा कि विपक्ष में किस्मत वालों को ही कुछ घंटों के लिए लोक सभा प्रत्याशी का टिकट मिलता है! और जिनका टिकट नहीं कटा, उनका नसीब…

बता दें कि अतुल प्रधान ने पर्चा दाखिल कर दिया था. लेकिन सपा में घमासान नहीं थमा। वहीं, दावेदार लखनऊ में डटे हुए थे। बुधवार रात से ही यह चर्चा थी कि नया एलान हो सकता है। भानु प्रताप सिंह, रफीक अंसारी और योगेश वर्मा लखनऊ में डटे हुए हैं। सपा में टिकट को लेकर खत्म खींचतान जारी रही और फिर गुरुवार को सुनीता वर्मा के नाम का एलान कर दिया गया। भानु प्रताप का टिकट काटकर अतुल प्रधान को सोमवार रात टिकट हुआ था।

सपा से अतुल प्रधान और बसपा से देवव्रत त्यागी ने पर्चा भरा था, दोनों पार्टी के उम्मीदवारों ने भाजपा प्रत्याशी पर निशाना साधा, नामांकन पत्र जमा करने के बाद अतुल प्रधान ने मीडिया से बातचीत भी की थी. लेकिन कार्यकर्ताओं तक नहीं पहुंचे। वहीं, सपा कार्यकर्ता कलक्ट्रेट में करते इंतजार करते रह गए। इसे लेकर उन्होंने नाराजगी भी जताई।

वहीं, सुनीता वर्मा को टिकट दिए जाने के बाद उनके पति योगेश वर्मा ने अपने एक्स अकाउंट पर एक पोस्ट की। उन्होंने लिखा कि मेरठ हापुड़ लोकसभा सीट से इंडिया गठबंधन के रूप में सुनीता वर्मा को प्रत्याशी घोषित करने पर शीर्ष नेतृत्व का आभार!

बता दें कि टिकट काटे जाने के बाद सपा विधायक अतुल प्रधान ने भी एक्स पर एक पोस्ट की है। उन्होंने पोस्ट किया- जो राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अखिलेश यादव जी का निर्णय है, वो स्वीकार है! जल्द ही साथियों से बैठकर बात करेंगे।

Also Read: Jayant Chaudhary On Akhilesh Yadav: RLD प्रमुख का अखिलेश पर तंज, बोले- ‘कुछ घंटों के लिए टिकट मिलता है, जिनका कटा…’

Get real time updates directly on you device, subscribe now.