BPSC Head Master Recruitment : आवेदन की लास्ट डेट फिर से बढ़ी, इतने पदों पर होगी बहाली
BPSC Head Master Recruitment : बिहार लोक सेवा आयोग ने हेडमास्टर और हेड टीचर पदों के लिए आवेदन की लास्ट डेट को आगे बढ़ा दिया है, दूसरी ओर पहले आवेदन की अंतिम तारीख 2 अप्रैल थी, जहां कैंडिडेट BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, वहीं कुल 46000 पदों पर बहाली होनी है।
इतनी बढ़ी है आवेदन डेट
आवेदन डेट बढ़ाने का नोटिफिकेशन बीपीएससी ने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया है, जहां अब अभ्यर्थी इन पदों के लिए 10 अप्रैल 2024 तक अप्लाई कर सकते हैं। दूसरी ओर इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए शिक्षा विभाग और एससी और एसटी कल्याण विभाग के तहत कुल 6,061 प्रधानाध्यापकों और प्राथमिक विद्यालयों के लिए प्रधान शिक्षक के 40,247 पदों पर भर्तियां की जानी है।
आवेदन करने के लिए इच्छुक अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 प्रतिशत अंक के साथ स्नातक की डिग्री होनी चाहिए, इसके साथ ही D.El.Ed और बीएड भी होना चाहिए। वहीं आवेदक के पास राज्य सरकार के स्कूल में माध्यमिक शिक्षक के रूप में आठ साल का अनुभव भी होना चाहिए।
इन स्टेप्स में करिये आवेदन
- सबसे पहले BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bih.nic.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिए गए आवेदन टैब पर क्लिक करें।
- अब डिटेल दर्ज कर रजिस्ट्रेशन करें।
- आवेदन फाॅर्म भरे और फीस जमा कर सबमिट करें।
Also Read : JEE Main 2024 Exam : एग्जाम की तारीख बदली, जानिए नया शेड्यूल