RBI Monetary Policy Meeting आज से शुरू, ब्याज दरों की होगी समीक्षा
RBI Monetary Policy Meeting : रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) की मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (MPC) की बैठक बुधवार 3 अप्रैल यानी आज से शुरू होने जा रही है. ये बैठक दो दिन तक चलेगी और इसके फैसले का ऐलान 5 अप्रैल को आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास की ओर से किया जाएगा. यह नए वित्त वर्ष 2024-25 की पहली मॉनेटरी पॉलिसी होगी.
आरबीआई मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी (RBI Monetary Policy Meeting) की बैठक हर दो महीने के अंतराल पर होती है। इस बैठक में जीडीपी वृद्धि और महंगाई के आंकड़ों के आधार पर तय किया जाता है. आरबीआई मॉनेटरी पॉलिसी कमेटी में छह सदस्य होते हैं । इसमें बहुमत के आधार पर ही ब्याज दर और अन्य आर्थिक जरूरतों को लेकर फैसले लिए जाते हैं.
संबंधित खबरें
बाजार के ज्यादातर एनलिस्ट और अर्थशास्त्रियों का मनाना है कि आरबीआई 3 अप्रैल से लेकर 5 अप्रैल तक चलने वाली एमपीसी की बैठक में ब्याज दरों को यथावत रख सकता है.
आपको बता दें कि पहली ब्याज दरों में कटौती चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में देखने को मिल सकती है. बता दें, मौजूदा समय में रेपो रेट 6.5 प्रतिशत पर बना हुआ है. आखिरी बार ब्याज दरों में बदलाव फरवरी 2023 को किया गया था.