Delhi Politics: आप नेता आतिशी का दावा, बोलीं- बीजेपी ने भिजवाया ऑफर, ये चार और नेता होंगे गिरफ्तार
Delhi Politics: दिल्ली में आम आदमी पार्टी और बीजेपी के बीच सियासी जंग अभी जारी है। दिल्ली सरकार में मंत्री और आप नेता आतिशी मार्लेना ने एक बार फिर बीजेपी पर निशाना साधा है। इसके साथ ही उन्होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए हैँ।
दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी मार्लेना ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि मेरी करीबी के जरिए मुझे बीजेपी में शामिल होने का प्रस्ताव दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि अगले कुछ दिनों में ही आम आदमी पार्टी के कुछ और नेता गिरफ्तार किए जा सकते हैं।
आतिशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा ने मन बना लिया है कि वे आम आदमी पार्टी और उसके नेताओं को कुचलना चाहते हैं, खत्म करना चाहते हैं।
आप नेता ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि ‘आम आदमी पार्टी का सीनियर लीडरशिप हिरासत में है। लेकिन रविवार को रामलीला मैदान पर लाखों लोगों के आने और सड़क पर आम आदमी पार्टी के संघर्ष के बाद, बीजेपी आने वाले समय में हमारे चार बड़े नेताओं को जेल में कैद करवा सकती है। आने वाले कुछ दिलों में मेरे निजी आवास पर ईडी की छापेमारी की जाएगी। मेरे रिश्तेदारों और परिवार वालों के घर छापेमारी की जाएगी। हम सबको ईडी द्वारा समन भेजे जाएंगे और फिर गिरफ्तार किया जाएगा।
आतिशी ने दावा किया कि भाजपा का मन आने वाले एक महीने के भीतर, लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के 4 और नेताओं को गिरफ्तार करने का है। उन्होंने कहा, ‘वे मुझे गिरफ्तार करेंगे, सौरभ भारद्वाज को गिरफ्तार करेंगे, दुर्गेश पाठक को गिरफ्तार करेंगे और राघव चड्ढा को गिरफ्तार करेंगे। हम सबको जेल में डालने की योजना बनाई जा रही है।
Also Read: Sanjay Raut On EVM: ‘BJP दिखाए हिम्मत, ‘बैलेट पेपर से हो चुनाव’,…