Lok Sabha Election: एकबार फिर से आमने-सामने हुए अखिलेश यादव और केशव प्रसाद मौर्य, डिप्टी CM बोले- ‘आपा खो रहे भ्रष्टाचारी’
Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव से पहले एकबार फिर से समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव और सूबे के उप-मख्यमंत्री सीएम केशव प्रसाद मौर्य में जुबानी जंग शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी भाजपा पर CBI, ED और आयकर विभाग के दुरुपयोग का लगातार आरोप लगा रही है.
सपा का इल्जाम है कि भाजपा अपने विरोधियों को डराने-धमकाने के लिये इन सरकारी एजेंसियों का गलत इस्तेमाल कर रही है. वहीं, अब बीजेपी के ओर से सपा के आरोपों पर पलटवार किया गया है.
दरअसल, अखिलेश यादव ने सोमवार को कहा कि चुनाव आयोग ही बीजेपी सरकार द्वारा ईडी (प्रवर्तन निदेशालय), सीबीआई और आईटी (आयकर विभाग) के दुरुपयोग पर लगाम लगा सकता है. और जब लोकतंत्र बचेगा तभी आयोग की गरिमा और प्रतिष्ठा भी बची रहेगी.
अखिलेश ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर ईडी, सीबीआई और आईटी के शुरुआती अक्षरों को जोड़ते हुए ईसीआई यानी ‘इलेक्शन कमीशन आफ इंडिया’ (भारत निर्वाचन आयोग) का जिक्र किया.
आखिरी में सपा प्रमुख ने कहा कि चुनाव आयोग को निर्भय होकर निष्पक्ष चुनाव कराने एवं सभी दलों को बिना किसी पक्षपात और भेदभाव के, चुनाव लड़ने के बराबर मौके देने के लिए हार्दिक शुभकामनायें. निष्पक्ष चुनाव, चुनाव आयोग की जीत होगी.
केशव प्रसाद मौर्य ने किया ज़ोरदार पलटवार
इसपर डिप्टी सीएम ने पलवाटर करते हुए कहा कि इंडी गठबंधन में भ्रष्टाचार करने वाले हैं. इसके खिलाफ लड़ने वाले नहीं हैं. मोदी जी कहते हैं, भ्रष्टाचार हटाओ, वो कहते हैं- भ्रष्टाचार बचाओ. मोदी सरकार भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई कर रही है, तो भ्रष्टाचारी आपा खो रहे हैं. फिर भी कार्रवाई जारी है. और आज बड़े-बड़े लोग सलाकों के पीछे पहुंच चुके हैं.