Lok Sabha Election: मेरठ से कटा भानु प्रताप का टिकट, अखिलेश यादव के भरोसेमंद को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Lok Sabha Election: लोकसभा चुनाव के बीच समाजवादी पार्टी ने और सीट पर अपना प्रत्याशी बदल दिया है. इस फेरबदल के बाद यूपी की सियासत गरमा गई है. दरअसल, समाजवादी पार्टी देर शाम एक और सूची जारी की है, जिसमें दो प्रत्याशियों के नाम का एलान किया है.

जैसा कि पहले से ही कयास लगाए जा रहे थे कि मेरठ सीट पर सपा अपना प्रत्याशी बदल सकती है. ठीक वैसा ही हुआ. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मेरठ से पार्टी का उम्मीदवार बदल दिया है. सपा ने भानु प्रताप सिंह का टिकट काटकर सरधना से विधायक अतुल प्रधान पर दांव लगाया है. जिस पर अतुल प्रधान की प्रतिक्रिया भी आई है.

समाजवादी पार्टी ने सोमवार को अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर नई सूची जारी की, जिसमें मेरठ लोकसभा सीट से अतुल प्रधान और आगरा (आरक्षित) सीट से सुरेश चंद कदम को उम्मीदवार घोषित किया गया है. इससे पहले सपा ने मेरठ सीट से भानु प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया था. लेकिन अब उनका टिकट काट दिया गया है.

अतुल प्रधान ने कहा धन्यवाद

सपा नेता अतुल प्रधान ने खुद को उम्मीदवार बनाए जाने के लिए सपा अध्यक्ष को धन्यवाद दिया. उन्होंने लिखा, ‘समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्य्क्ष हमारे नेता आदरणीय अखिलेश यादव जी को हार्दिक धन्यवाद. जिन्होंने मेरठ की महान जनता का आवाज बुलंद करने का एवं सेवा का मौका दिया… हम सब मिलकर गरीब-नौजवान-किसान के हक़ एव न्याय के लिये निरंतर संघर्ष करेंगे.’

Lok Sabha Election

बता दें कि बीजेपी ने इस सीट पर रामायण सीरियल में राम की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल को उम्मीदवार बनाया है. अतुल प्रधान पार्टी का युवा चेहरा हैं, जिनका मुक़ाबला अब अरुण गोविल से होगा.

सपा ने काटा भानु प्रताप का टिकट

इससे पहले सपा ने भानु प्रताप सिंह को उम्मीदवार बनाया था. जिसका पार्टी में काफी विरोध देखने को मिल रहा था, कार्यकर्ता लगातार स्थानीय नेता को टिकट देने का मांग कर रहे थे. यही नहीं अखिलेश यादव भी उनकी कार्यशैली को लेकर ज़्यादा खुश दिखाई नहीं दिए थे. एक बैठक में उन्होंने भी भानु प्रताप सिंह से कहा दिया था कि आप ठीक से चुनाव नहीं लड़ रहे हैं. क्या मैं तुम्हारा टिकट काट दूँ.

इसके बाद से ही भानु प्रताप के टिकट कटने के क़यास शुरू हो गए थे. पिछले दिनों अखिलेश ने पश्चिमी यूपी के बड़े नेताओं की एक बैठक भी बुलाई थी, जिसमें उम्मीदवार को लेकर चर्चा की गई और अब उन्होंने अपने करीबी अतुल प्रधान पर भरोसा जताया है.

बता दें मेरठ सीट पर दूसरे चरण में 26 अप्रैल और आगरा में तीसरे चरण में सात मई को मतदान होगा. यूपी में सात चरणों में चुनाव हो रहे हैं. पहले चरण के लिए 19 अप्रैल को वोटिंग होगी. वोटों की गिनती 4 जून को होनी है.

Also Read: पीएम मोदी होमवर्क करके नहीं आते, कच्चातिवु द्वीप मुद्दे पर कांग्रेस ने घेरा

Get real time updates directly on you device, subscribe now.