Weather Update : अप्रैल-मई में रहेगी ज्यादा गर्मी, इतने दिन रहेगी हीटवेव
Weather Update : भारतीय मौसम विभाग (IMD) ने इस साल ज्यादा गर्मी का अनुमान लगाया है, जहां अप्रैल से मई के बीच तीन महीने तापमान ज्यादा रहेगा। वहीं इस बार 20 दिनों तक हीटवेव की संभावना जताई गई, जो अमूमन 8 दिनों तक रहती है। IMD के अनुसार अगले तीन महीनों में देश के छह राज्यों मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, ओडिशा और आंध्र प्रदेश में गर्मी का ज्यादा असर रहेगा।
अप्रैल-जून के दौरान भारत के अधिकांश हिस्सों में अधिकतम तापमान सामान्य से ऊपर रहने की संभावना है, वहीं मैदानी इलाकों के अधिकांश हिस्सों में सामान्य से अधिक लू चलेगी। दूसरी ओर मौजूदा हीटवेव की स्थिति पर अर्थ साइंस मिनिस्टर किरेन रिजिजू ने कहा कि हमारे अनुमान के अनुसार देश का एक बड़ा क्षेत्र हीटवेव से प्रभावित होने वाला है, जिसमें पश्चिम बंगाल, ओडिशा, आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश जैसे राज्य शामिल हैं।
अगले कुछ दिनों में लोकसभा चुनाव हैं, इसलिए हमने हीटवेव को लेकर सावधानी बरती है। वहीं तैयारियों को लेकर राज्य सरकारों के साथ दो दिन बैठक भी की गई।
Also Read : सीएम केजरीवाल तिहाड़ जेल पहुंचे, बैरक में रहेंगे अकेले