UP Politics: इस BJP विधायक को नहीं चाहिए सिक्योरिटी, योगी सरकार को लिखी चिट्ठी

UP Politics: देश में लोकसभा का चुनावी बिगुल बज चुका है. वहीं, आम चुनावों के बीच बस्ती के हरैया विधायक अजय सिंह ने बीते रविवार 30 मार्च को एक पत्र जारी कर जिला सुरक्षा समिति से अपनी सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों को हटाए जाने की अपील की.

दरअसल, पत्र जारी कर विधायक अजय सिंह ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों की समय सीमा बढ़ाने हेतु शासन और जिला सुरक्षा समिति को पत्र लिखना था. इसके उत्तर में विधायक ने पत्र लिखा कि मेरे सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों पर होने वाला व्यय सरकार पर अनावश्यक है. अतः मेरी सुरक्षा में तैनात सुरक्षा कर्मियों को हटा लिया जाए. इसमें मुझे कोई आपत्ति नहीं है.

बता दें कि विधायक अजय सिंह वकालत की पढ़ाई के साथ-साथ एमबीए डिग्री धारी हैं. और उन्होंने अपनी पढ़ाई के उपरांत 10 साल निजी क्षेत्र में नौकरियां भी की हैं. हरैया की जनता ने अजय सिंह को दूसरी बार सदन में विधायक बनाकर भेजा है. उच्च शिक्षित होने का नतीजा यह रहा कि हरैया के विकास के लिए उन्होंने सदन में आवाज उठाई और क्रमबद्ध तरीके से हरैया के विकास को गति प्रदान की.

विधायक अजय सिंह ने बताया कि मौजूदा सरकार की शासन व्यवस्था इतनी मजबूत है कि इसमें एक आम आदमी की भी सुरक्षा की पूरी गारंटी है. इस स्थिति में एक विधायक के रूप में हम चाहते हैं कि हमारी सुरक्षा पर बेवजह सरकारी धन खर्च न हो, इसलिए हमने सुरक्षा हटाने के लिए पत्र लिखा है.

बीजेपी के इस विधायक को पीएम मोदी भी दे चुके हैं बधाई

बस्ती के हरैया विधायक अजय सिंह ने कहा कि सीएम योगी आदित्यनाथ की सरकार में प्रदेश के एक आम व्यक्ति भी सुरक्षीत है. इसलिए अजय सिंह ने पत्र लिखकर उनकी सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों को हटाने की अपील की है. बस्ती हरैया के विधायक अजय सिंह हाल ही पूरे में देश में विकसित भारत एम्बेसडर में चौथा स्थान प्राप्त किया था. इसके लिए पीएम मोदी ने एक्स पर विकसित भारत अभियान की एंबेसडर रिपोर्ट जारी कर विधायक अजय सिंह को बधाई भी दी थी.

विधायक ने इसके लिए पीएम मोदी और पार्टी नेतृत्व का आभार जताया था. बीजेपी विधायक अजय सिंह ने कहा कि नमो एप पर जोड़ने के लिए उन्होंने पूरी टीम बनाई, जिसका असर यह हुआ है कि उनके विधानसभा में एक लाख से अधिक की जनता इस एप से जुड़ गई.

Also Read: UP Politics: कांग्रेस पार्टी का बड़ा दांव, आम चुनाव के बीच 21 अध्यक्ष बदले और 8 नए चेहरों को मिली जगह

Get real time updates directly on you device, subscribe now.